Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

‘150 सीटें जीतकर मध्य प्रदेश में सरकार बनाएंगे’

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंडला में जनआशीर्वाद यात्रा का किया शुभारंभ

मध्य प्रदेशः केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज मध्य प्रदेश में जनआशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंन कहा कि मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी 150 से अधिक सीटें जीतकर सरकार बनाएगी। शाह ने कहा कि बीमारू प्रदेश को बेमिसाल प्रदेश बनाने का काम भाजपा ने किया है और जब पांचों जनआशीर्वाद यात्राएं 25 सितंबर को भोपाल में पीएम मोदी की अध्यक्षता में समाप्त होगी, उसी दिन तय हो जाएगा कि मध्य प्रदेश में अगली बार डेढ़ सौ सीटों के साथ एक बार फिर भाजपा की सरकार बनेगी।

अमित शाह आज मंडला में बीजेपी की जनआशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ करने पहुंचे थे। इस मौके उन्होंने कहा कि पिछले तीन दिन में हमने देखा है कि मध्य प्रदेश की जनता जनआशीर्वाद यात्रा के स्वागत में सड़क पर उमड़ रही है और हमें पूरा विश्वास है कि बीजेपी की सरकार बनेगी। हम सभी के लिए गौरव की बात है कि जन आशीर्वाद यात्रा को प्रदेश की जनता का अपार स्नेह और समर्थन मिल रहा है। मंडला पहुंंचे अमित शाह ने कहा कि आज मैं इस क्षेत्र में आया हूं, इस क्षेत्र में ज्यादातर मेरे आदिवासी भाई बहन रहते हैं। हम आपका आशीर्वाद मांगने आए हैं। इन 20 वर्षों में भाजपा के तीन मुख्यमंत्रियों, विशेषकर शिवराज सिंह चौहान जी ने मध्य प्रदेश को बेमिसाल प्रदेश बनाकर आगे बढ़ाने का काम किया है।

Exit mobile version