BJP released second part manifesto; नई दिल्ली : दिल्ली चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो चुकी है। वहीं आज बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र का दूसरा हिस्सा जारी किया है, जिसमें उन्होंने दिल्ली के लोगों के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस मौके पर AAP पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी पार्टी सभी घोटालों की जांच कराएगी। इसके अलावा, बीजेपी ने छात्रों और ऑटो-टैक्सी चालकों के लिए भी कई महत्वपूर्ण ऐलान किए हैं। आइए जानें बीजेपी के संकल्प पत्र में किए गए प्रमुख ऐलान। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से…
“हम जो कहते हैं, वो करके दिखाते हैं”…
आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि बीजेपी जो कहती है, वह करके दिखाती है। उन्होंने दिल्ली के लोगों से वादा किया कि मोदी की गारंटी है कि दिल्ली में हर गारंटी पूरी होगी। इसके अलावा, बीजेपी ने AAP पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके घोटालों की जांच कराई जाएगी।
छात्रों के लिए बड़ा ऐलान
इसके साथ ही बीजेपी ने छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। पार्टी ने कहा कि दिल्ली में जरूरतमंदों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। इसके साथ ही, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को 15 हजार रुपये देने का वादा किया गया है। इसे छात्रों के हित में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
#WATCH | Delhi | Launching BJP’s ‘Sankalp Patra’ for Delhi Assembly polls, BJP MP Anurag Thakur says,” We will provide to the youth of Delhi one-time financial assistance of Rs 15,000 for preparation of competitive examinations and reimburse two-time travel and application fees.… pic.twitter.com/muyCpF8SJ7
— ANI (@ANI) January 21, 2025
ऑटो-टैक्सी चालकों के लिए बीजेपी का संकल्प
बीजेपी ने दिल्ली के ऑटो-टैक्सी चालकों के लिए भी अहम घोषणाएं की हैं। पार्टी ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऑटो वालों के लिए कोई काम नहीं किया, लेकिन बीजेपी सत्ता में आने पर दिल्ली में एक ऑटो-टैक्सी वेलफेयर बोर्ड बनाएगी। इसके अलावा, ऑटो-टैक्सी चालकों को 10 लाख रुपये का जीवन बीमा और 5 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा उनके बच्चों के लिए छात्रवृत्ति देने का भी वादा किया गया है।
भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस का संकल्प
बीजेपी ने संकल्प पत्र में यह भी कहा कि मोदी सरकार की नीति भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की है। पार्टी ने दावा किया कि पिछले 10 वर्षों में बीजेपी सरकार ने दिल्ली में दलालों को खत्म कर दिया है और DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के जरिए जन-कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया है।
दिल्ली के विकास को लेकर बीजेपी का संकल्प
बीजेपी ने कहा कि उनकी सरकार बनने पर दिल्ली में स्वास्थ्य, यातायात, बिजली, पानी और परिवहन जैसी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। पार्टी ने यह भी वादा किया कि दिल्ली वालों को बेहतर आज और बेहतर कल देने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
BJP के संकल्प पत्र में किए गए अन्य प्रमुख ऐलान:
- ITI में पढ़ने वाले SC छात्रों को हर महीने 1000 रुपये
- ऑटो-टैक्सी वेलफेयर बोर्ड का गठन
- ऑटो-टैक्सी वालों को 10 लाख का जीवन बीमा
- 5 लाख तक का दुर्घटना बीमा
- ऑटो-टैक्सी चालकों के बच्चों को छात्रवृत्ति
- रियायती वाहन बीमा
- दिल्ली में जरूरतमंदों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा
- प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 15 हजार रुपये
- AAP के घोटालों की जांच
इन घोषणाओं के जरिए बीजेपी ने दिल्ली के लोगों के लिए कई बड़े वादे किए हैं, जो आगामी चुनाव में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।