Selja Kumari : संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर (Dr. Babasaheb Ambedkar) की जन्मस्थली महू जिले में आज कांग्रेस (Congress) जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैली करेगी। कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा (Selja Kumari) ने रैली के एजेंडे के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज की रैली का संदेश अहम होगा। कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा (Selja Kumari) ने कहा, कि ‘हमारा संदेश यही है कि भारतीय जनता पार्टी का एजेंडा हमारे संविधान को कमजोर करने का है। बाबा साहेब का जो अपमान हुआ, उसके खिलाफ हमने पहले भी आवाज उठाई थी और आज भी रैली के माध्यम से अपनी आवाज उठाएंगे।‘
उत्तराखंड में यूसीसी के लागू होने के सवाल पर उन्होंने कहा, कि ‘चुनाव का समय है और भाजपा का एजेंडा लोगों को आपस में डिवाइड करने का है। उसी एजेंडे के तहत वह इस तरह के काम कर रहे हैं।‘ बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर (Dr. Babasaheb Ambedkar) के अपमान के सवाल पर उन्होंने कहा, कि ‘भाजपा ने जो किया, उसे न तो भुलाया जा सकता है और न ही भुलाने दिया जा सकता है। हमारा यह आंदोलन जमीन पर जारी रहेगा। अभी बजट सत्र आने वाला है और भाजपा का पार्लियामेंट्री सिस्टम में विश्वास नहीं है। आप खुद ही देख सकते हैं कि वह किसी न किसी तरीके से ये कोशिश करते हैं कि संसद सत्र न चलें।‘
डॉ. भीमराव अंबेडकर (Dr. Babasaheb Ambedkar) की जन्मस्थली महू जिले में सोमवार को कांग्रेस जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैली करेगी। इस रैली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, सांसद प्रियंका गांधी समेत वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शामिल होंगे।
बता दें कि कांग्रेस (Congress) जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैली सोमवार दोपहर एक बजे महू के वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड में होगी। महू संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर (Dr. Babasaheb Ambedkar) की जन्मस्थली है। इसके बाद दोपहर तीन बजे संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर (Dr. Babasaheb Ambedkar) के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।