अमृतसर पुलिस ने बीती 16 फरवरी को रानी का बाग इलाके के पंजाब नेशनल बैंक में हुई लूट मामले में बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने बैंक लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को हथियार व लूट की रकम सहित गिरफ्तार कर लिया है। पकडे गए आरोपी की पहचान लालजीत सिंह (45 वर्षीय) पुत्र जसवंत सिंह निवासी महियां लोहारा, जिला अमृतसर ग्रामीण और गगनदीप सिंह पुत्र बलजीत सिंह निवासी ऋषि विहार, मजीठा रोड, अमृतसर के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से 22 लाख रुपए व 2 पिस्टल और 20 कारतूस भी बरामद किए हैं।
जानकारी के अनुसार आरोपी लालजीत सिंह कृषि का काम करता है और गगनदीप सिंह ने बीए किया है लेकिन कोई काम नहीं करता है। इन दोनों के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं है। गिरफ्तार अभियुक्तों को माननीय न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की जाएगी।