नई दिल्ली : अमृतकाल के पहले बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई बड़े ऐलान किए। इस दौरान वित्त मंत्री ने टैक्स को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा, अब 7 लाख रुपए तक की सालाना कमाई तक कोई टैक्स नहीं देना होगा। अभी यह सीमा 5 लाख रुपए थी। इनकम टैक्स की स्लैब को भी 6 से घटाकर 5 कर दिया गया है। व्यक्तिगत आयकर की नई टैक्स दर 0 से 3 लाख रुपये तक शून्य, 3 से 6 लाख रुपये तक 5%, 6 से 9 लाख रुपये 10%, 9 से 12 लाख रुपये 15%, 12 से 15 लाख रुपये तक 20% और 15 लाख से ऊपर 30% रहेगी। 3 करोड़ के टर्नओवर वाले माइक्रो उद्योग को टैक्स में भी छूट दी जाएगी।