नागपुर में बारिश से त्राहिमाम, घरों में घुसा पानी, स्कूलों में छुट्टी घोषित

महाराष्ट्रः महाराष्ट्र में लगातार हो रही मुलसाधार बारिश से कुछ हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात बनने लगे हैं। वहीं, नागपुर में भी हो रही बारिश से ज्यादा हालात खराब हो गये हैं। रात भर हुई बारिश के बाद नागपुर में बाढ़ आ गई, बचाव कार्य के लिए केंद्रीय बल तैनात किए गए है। शुक्रवार आधी.

महाराष्ट्रः महाराष्ट्र में लगातार हो रही मुलसाधार बारिश से कुछ हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात बनने लगे हैं। वहीं, नागपुर में भी हो रही बारिश से ज्यादा हालात खराब हो गये हैं। रात भर हुई बारिश के बाद नागपुर में बाढ़ आ गई, बचाव कार्य के लिए केंद्रीय बल तैनात किए गए है। शुक्रवार आधी रात से नागपुर शहर में भारी बारिश हुई, जिससे निचले इलाकों में पानी भर गया और लोगों को इन इलाकों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के इंतजाम करने पड़े। बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने के लिए तुरंत कई टीमों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। इधर, मौसम विभाग के मुताबिक नागपुर के कुछ हिस्सों में 5.30 बजे तक 106 मिमी बारिश दर्ज की गई। अधिकारियों ने बताया कि कई सड़कें और आवासीय इलाके जलमग्न हो गए हैं। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है।

- विज्ञापन -

Latest News