IPL 2024, CSK vs GT, 7th Match: गुजरात टाइटंस को 63 रनों से हराकर चेन्नई अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंची

आईपीएल 2024 के 17वें सीजन का सातवां मुक़ाबला डिफेंडिंग चैंपियंस चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस में है।

IPL 2024, CSK vs GT, 7th Match: आईपीएल 2024 के 17वें सीजन का सातवां मुक़ाबला डिफेंडिंग चैंपियंस चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस में है। यह मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों ही टीमें अपना-अपना पिछला मैच जीतकर आ रही हैं। ऐसे में चेन्नई और गुजरात, दोनों की नजर जीत के लय को बरकरार रखने पर होगी। चेन्नई ने पिछले मैच में आरसीबी और गुजरात ने पिछले मैच में मुंबई को हराया था।

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अहम मुकाबले में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। शुभमन ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं, चेन्नई के कप्तान ऋतु ने कहा कि वह भी पहले गेंदबाजी का फैसला करते। टॉस के वक्त शुभमन कन्फ्यूज हो गए थे। उन्होंने पहले कहा कि बल्लेबाजी करना चाहते हैं, लेकिन फिर फैसला बदला और गेंदबाजी का फैसला किया। ऋतुराज ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। उन्होंने कहा कि महेश तीक्ष्णा की जगह हमारे मलिंगा मथीशा पथिराना की वापसी हुई है। हालांकि, पथिराना फिलहाल इम्पैक्ट प्लेयर्स में हैं। वह तब खेलने आएंगे जब चेन्नई की टीम गेंदबाजी के लिए आएगी। चेन्नई की टीम तीन विदेशी खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरी है। वहीं, गुजरात में चार विदेशी हैं।

चेन्नई ने गुजरात को हराया

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2024 के सातवें मैच में गुजरात टाइटंस को 63 रन से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 206 रन बनाए थे। जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 143 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ऋतुराज गायकवाड़ की अगुआई में चेन्नई की टीम अंक तालिका में चार अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है। सीएसके का अगला मैच 31 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स से विशाखापत्तनम में है। वहीं, गुजरात का अगला मैच 31 मार्च को ही सनराइजर्स हैदराबाद से अहमदाबाद में है।

चेन्नई की पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम की शुरुआत शानदार रही थी। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन रवींद्र ने टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई। दोनों ने 32 गेंद पर 62 रन की साझेदारी की। इसमें से रचिन का योगदान 20 गेंद में 46 रन का रहा। इस दौरान रचिन ने छह चौके और तीन छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 230 का रहा। अजिंक्य रहाणे फिर फ्लॉप रहे, लेकिन उन्होंने कप्तान ऋतुराज के साथ दूसरे विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी निभाई। रहाणे 12 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हुए। ऋतुराज बतौर कप्तान अपने पहले अर्धशतक से चूक गए। वह 36 गेंद में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 46 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, इसके बाद चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में शिवम दुबे का तूफान आया। उन्होंने आते ही आर साई किशोर की गेंद पर छक्का जड़ा। शिवम ने मात्र 22 गेंद पर आईपीएल करियर का सातवां अर्धशतक लगाया। हालांकि, अर्धशतक लगाने के बाद अगली ही गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। दुबे ने 23 गेंद में दो चौके और पांच छक्के की मदद से 51 रन की पारी खेली। दुबे ने डेरिल मिचेल के साथ चौथे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी निभाई। दुबे के आउट होने पर यूपी के समीर रिजवी बल्लेबाजी के लिए आए और उन्होंने भी छोटी मगर उपयोगी पारी खेली। आईपीएल करियर की अपनी पहली ही गेंद पर रिजवी ने दुनिया के सबसे बेहतरीन टी20 स्पिनर राशिद को छक्का जड़ा। इसके बाद इसी ओवर में एक और छक्का जड़ा। वह छह गेंद में दो छक्के की मदद से 14 रन बनाकर आउट हुए। मिचेल 20 गेंद में 24 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, जडेजा तीन गेंद में सात रन बनाकर रन आउट हुए। गुजरात की ओर से राशिद ने दो विकेट लिए। वहीं, साई किशोर, स्पेंसर जॉनसन और मोहित शर्मा को एक-एक विकेट मिला।

दो युवा कप्तानों के बीच टक्कर
इस मैच में दो ऐसे कप्तानों के बीच टक्कर है, जो पहली बार कप्तानी संभाल रहे हैं। गुजरात ने इस सीजन से पहले शुभमन गिल को कप्तान नियुक्त किया। वहीं, चेन्नई ने भी सीजन शुरू होने से एक दिन पहले ऋतुराज को कप्तान बनाया था। ऋतुराज को टीम इंडिया की कप्तानी का अनुभव है, लेकिन उन्होंने कभी आईपीएल में कप्तानी नहीं की है। वहीं, शुभमन पहली बार किसी टीम की कप्तानी कर रहे हैं। इस मैच में दो नए कप्तानों शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड के नेतृत्व कौशल की परीक्षा होगी। इन दोनों सलामी बल्लेबाजों को अपनी कलात्मक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है लेकिन यहां उनके रणनीतिक कौशल पर भी सभी का ध्यान टिका रहेगा।


दोनों टीमों की प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्स:
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: मथीशा पथिराना, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, निशांत सिंधु, मिचेल सैंटनर।

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), विजय शंकर, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह ओमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, साई किशोर, मोहित शर्मा, स्पेंसर जॉनसन।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: साई सुदर्शन, शरथ बीआर, अभिनव मनोहर, नूर अहमद, मानव सुथार।

CSK 206/6 (20) Chennai Super Kings won by 63 runs

GT 143/8 (20)

- विज्ञापन -

Latest News