Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बांग्लादेश में चिन्मय प्रभु गिरफ्तार, रिहाई की मांग कर रहे हिंदुओं पर हमला, ISKCON ने मांगी मदद

ढाका: बंग्लादेश में हिंदुओं को लगातार टारगेट का जा रहा है। कट्टपंथियों द्वारा निर्दोष सनातनियों को भी नहीं बख्शा जा रहा है। जहां, सोमवार को बांग्लादेश पुलिस ने ढाका में हिंदू समूह सम्मिलिता सनातनी जोत के नेता और इस्कान ट्रस्ट के सचिव रहे चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी को गिरफ्तार कर लिया। उनकी गिरफ्तारी के विरोध में हिंदु समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन किया और उन्हें तत्काल रिहा करने की मांग की।

ISKCON की ओर से ब्रहम्चारी की गिरफ्तारी के विरोध में जब हिंदु समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन किया तो उन पर हमले किए गए। इसमें एक प्रोफेसर के घायल होने की सूचना है। बता दें कि चिन्मय ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों के खिलाफ प्रदर्शनों की अगुआई की थी।

ढाका के एयरपोर्ट से किया गया गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता रेजाउल करीम ने कहा कि चिन्मय को ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया। हालांकि उन्होंने उन आरोपों का विवरण नहीं दिया जिनके लिए उन्हें पकड़ा गया।

‘ISKCON’ पर बेबुनियादी आरोप
इस्कॉन की तरफ बयान दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि ”हमें परेशान करने वाली खबरें मिली हैं कि इस्कॉन बांग्लादेश के प्रमुख नेताओं में से एक चिन्मय कृष्ण दास को ढाका पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। यह बेबुनियाद आरोप लगाना अपमानजनक है कि इस्कॉन का कहीं भी आतंकवाद से कोई लेना-देना है। इस्कॉन, भारत सरकार से तत्काल कदम उठाने और बांग्लादेश सरकार से बात करने का आग्रह करता है।”

Exit mobile version