rocket
domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init
action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /var/www/dainiksaveratimescom/wp-includes/functions.php on line 6114चंडीगढ़ : आबकारी नीति घोटाले में उच्चतम न्यायालय से दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल को जमानत मिलने पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने शुक्रवार को कहा कि आखिर सत्य की जीत हुई। सीएम मान ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, कि ‘आखिर सत्य की जीत हुई..आप प्रमुख को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। जमानत मिलने से साबित हो गया है कि सत्य को कभी दबाया नहीं जा सकता। इंकलाब ज़िन्दाबाद।’’
आख़िरकार सत्य की जीत हुई… ‘आप’ सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल जी को माननीय सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है… केजरीवाल जी को मिली जमानत ने साबित कर दिया है कि सच को कभी दबाया नहीं जा सकता…
इन्कलाब जिंदाबाद…
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) September 13, 2024
इसी के साथ कहा जा रहा हैं, कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दिल्ली के लिए रवाना हाे गए हैं। वह सीएम अरविंद केजरीवाल से दिल्ली में मुलाकात करेंगे। साथ ही सूत्रों के मुताबिक कहा जा रहा हैं, कि सीएम भगवंत मान अरविंद केजरीवाल की रिहाई के वक्त तिहाड़ जेल पहुंच सकते हैं।
Glad that our beloved leader Shri @ArvindKejriwal Ji got bail in Supreme Court. This will definitely rejuvenate the party workers and give wings to @AamAadmiParty campaign in Haryana. He will continue to dedicate himself to serve the people🙏
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) September 13, 2024
पूर्व क्रिकेटर एवं आप के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने भी फैसले का स्वागत करते हुए एक्स पर कहा कि केजरीवाल को जमानत मिलने की खबर सुनकर खुशी हुई। इससे पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश पैदा होगा और पार्टी के हरियाणा चुनाव अभियान को बल मिलेगा।