Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Delhi Assembly Result : झूठ और लूट की राजनीति पर लगा विराम… दिल्ली जीतने के बाद बोले CM योगी

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे अब सामने आ चुके हैं और इसमें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 27 साल बाद दिल्ली की राजनीति में जोरदार वापसी की है। वहीं, कांग्रेस को इस चुनाव में कोई सफलता नहीं मिली और वह अपना खाता भी नहीं खोल पाई। आम आदमी पार्टी (AAP) को इस चुनाव में भारी हार का सामना करना पड़ा है, जो पार्टी के लिए एक बड़ा धक्का साबित हुआ है।

अरविंद केजरीवाल की हार

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें इस सीट पर हार का सामना करना पड़ा। यह हार अरविंद केजरीवाल के लिए व्यक्तिगत और राजनीतिक दोनों दृष्टि से बड़ा झटका है। इसके साथ ही पार्टी के अन्य बड़े नेता भी चुनाव हार गए हैं और दिल्ली की राजनीति से बाहर हो गए हैं।

बीजेपी में खुशी का माहौल

चुनाव परिणाम आते ही बीजेपी के कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल देखा गया। काउंटिंग ऑफिस के बाहर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर उत्सव मनाया और जीत का जश्न मनाया। पार्टी के प्रमुख नेताओं ने इस जीत पर खुशी जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की।

CM योगी आदित्यनाथ का बयान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी की दिल्ली में मिली बड़ी जीत पर खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों से चल रहे सुरक्षा, सुशासन और लोक कल्याणकारी कार्यों की विजय है।

योगी आदित्यनाथ ने सभी विजयी प्रत्याशियों और पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा, “मैं प्रधानमंत्री मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दिल से अभिनंदन करता हूं, जिन्होंने ढाई दशक के बाद दिल्ली में बीजेपी का कमल खिलाया।” उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में झूठ और लूट की राजनीति पर अब पूर्ण विराम लग चुका है। अब दिल्लीवासियों को लोक कल्याणकारी नीतियों का लाभ मिलेगा। योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर सीट से बीजेपी उम्मीदवार की जीत पर भी बधाई दी और कहा कि यह बीजेपी और सहयोगी दलों की मेहनत का परिणाम है।

कांग्रेस की निराशाजनक हार

इस चुनाव में कांग्रेस ने बेहद खराब प्रदर्शन किया और अपना खाता भी नहीं खोल पाई। यह पार्टी के लिए एक बड़ा झटका है, क्योंकि दिल्ली में पार्टी का ऐतिहासिक प्रभाव रहा है। हालांकि, इस बार कांग्रेस की रणनीतियां और नेतृत्व चुनाव में असरदार साबित नहीं हुए।

स्मृति ईरानी का बयान

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, “यह नरेंद्र मोदी की गारंटी का परिणाम है। दिल्ली की जनता ने आज राहत की सांस ली है।” उनका कहना था कि इस जीत से यह साबित हो गया कि दिल्लीवासियों ने बीजेपी की नीतियों पर विश्वास किया है और अब वे विकास और सुशासन का अनुभव करेंगे।

मनोहर लाल खट्टर का बयान

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, “पिछले 11 सालों से दिल्ली के लोग त्रस्त थे। जनता ने बीजेपी की नीतियों पर विश्वास किया है और आने वाले समय में दिल्ली के लोगों को बीजेपी की ओर से सभी प्रकार की सुविधाएं दी जाएंगी।”

Exit mobile version