नई दिल्ली। पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश के कारण मैदानी इलाकों में सर्द हवाओं ने ठंड बढ़ा दी है। वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में सर्द हवाओं की वजह से ठिठुरन अभी जारी है। दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम समेत अनेक इलाकों में तेज हवा चलने से और सर्दी का एहसास हो रहा। दिल्ली-पंजाब से यूपी तक बर्फीली हवाओं के कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग के जानकारी के अनुसार हालांकि, दिन में धूप निकलेगी और हल्की बारिश की भी संभावना है। ठंडी हवाओं की वजह से ठिठुरन और भी बढ़ गई है। जहां बारिश होने से दिल्ली-एनसीआर के लोगों को प्रदूषण से बड़ी राहत मिली है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड समेत पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी की वजह से उत्तर भारत में बर्फीली हवाएं चल रही हैं। उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब और हरियाणा में अभी ठिठुरन का दौर जारी रहेगा।