Jagjit Singh Dallewal : उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित उच्च अधिकार प्राप्त समिति ने सोमवार को किसान नेता
जगजीत सिंह डल्लेवाल (Jagjit Singh Dallewal) से मुलाकात की, जो पंजाब और हरियाणा की खनौरी सीमा पर अमारण अनशन कर रहे हैं। पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश नवाब सिंह (Justice Nawab Singh) की अध्यक्षता वाली समिति ने जगजीत सिंह डल्लेवाल (Jagjit Singh Dallewal) से चिकित्सा सहायता लेने का अनुरोध किया।
बता दें, संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के संयोजक जगजीत सिंह डल्लेवाल (Jagjit Singh Dallewal) फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी सहित किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर 26 नवंबर 2024 से आमरण अनशन पर हैं। इससे पहले दिन में, उच्चतम न्यायालय में सुनवाई के दौरान पंजाब सरकार ने वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल के माध्यम से पीठ को समिति की तय बैठक के बारे में जानकारी दी गई।
शीर्ष अदालत ने सितंबर 2024 में प्रदर्शनकारी किसानों की मांगों का सौहार्दपूर्ण समाधान करने के उद्देश्य से समिति का गठन किया था। समिति में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के सेवानिवृत्त अधिकारी बी.एस. संधू, कृषि विशेषज्ञ देविंदर शर्मा, प्रोफेसर रंजीत सिंह घुमन और पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के कृषि अर्थशास्त्री डॉ सुखपाल सिंह भी शामिल हैं।
न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) नवाब सिंह (Justice Nawab Singh) ने जगजीत सिंह डल्लेवाल (Jagjit Singh Dallewal) से मुलाकात के बाद मीडिया से कहा, कि ‘हम वाहेगुरु से प्रार्थना करते हैं कि वह स्वस्थ रहें।’’ संवाददाताओं ने जब यह पूछा कि क्या जगजीत सिंह डल्लेवाल (Jagjit Singh Dallewal) ने चिकित्सा सहायता लेने पर हामी भर दी है तो न्यायमूर्ति नवाब सिंह (Justice Nawab Singh) ने कहा, कि ‘हम सभी ने उनसे कई बार चिकित्सा (सहायता) के लिए अनुरोध किया। हम चाहते हैं कि उनका स्वास्थ्य अच्छा रहे।’’ उन्होंने कहा, कि ‘मैं आज यहां यह कहने नहीं आया हूं कि आंदोलन समाप्त हो जाना चाहिए, बल्कि यह कहने आया हूं कि आपका स्वास्थ्य अच्छा रहना चाहिए। मैंने उनसे यह भी कहा कि जब भी वह कहेंगे, हम यहां मौजूद रहेंगे।’’
न्यायमूर्ति नवाब सिंह (Justice Nawab Singh) ने बताया कि जगजीत सिंह डल्लेवाल (Jagjit Singh Dallewal) ने समिति से कहा कि उनके लिए कृषि पहले है और उनका स्वास्थ्य बाद में। उन्होंने कहा कि शीर्ष अदालत के न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने पूरे आत्मविश्वास के साथ समिति का गठन किया था। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल (Jagjit Singh Dallewal) ने लंबे समय से अनशन पर रहने के बावजूद अब तक कोई भी चिकित्सा सहायता लेने से इनकार कर दिया है, जिससे उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है।
समिति अपराह्न् करीब साढ़े तीन बजे खनौरी धरना स्थल पर पहुंची और जगजीत सिंह डल्लेवाल (Jagjit Singh Dallewal) से मुलाकात की हैं। संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले किसान पिछले साल 13 फरवरी से पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू और खनौरी सीमा पर डेरा डाले हुए हैं। पिछले साल 13 फरवरी को सुरक्षा बलों ने उन्हें दिल्ली कूच करने से रोक दिया था।