Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

प्यारी दीदी के बाद कांग्रेस ने लॉन्च किया युवा उड़ान योजना… सरकार बनने पर देंगे 8500 रुपए

Congress launched Yuva Udaan Yojana ; नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी दलों ने अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। वहीं कल बीजेपी ने  भी अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इसके साथ ही आरोप-प्रत्यारोप का भी खेल जारी है। इस बीच अब बीजेपी और आम आदमी पार्टी (AAP) के बाद अब कांग्रेस के बड़े नेता भी दिल्ली विधानसभा चुनाव में सक्रिय हो गए हैं। कांग्रेस के नेता दिल्ली में छोटी-बड़ी सभाओं के जरिए अपना माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इन नेताओं में राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का नाम प्रमुख है।

सचिन पायलट का नया ऐलान

आपको बता दें कि सचिन पायलट ने दिल्ली में एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार बनती है, तो शिक्षित बेरोजगार युवाओं को एक साल तक हर महीने 8500 रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। इस योजना को ‘युवा उड़ान योजना’ नाम दिया गया है। इसके तहत युवाओं को एक साल की अप्रेंटिशिप दी जाएगी और उन्हें हर महीने 8500 रुपये मिलेंगे। पायलट ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी ताकत से दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुकाबला कर रही है, और किसी को शक नहीं होना चाहिए कि पार्टी जीतने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। इस कार्यक्रम के दौरान दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव, प्रदेश प्रभारी काजी निजामुद्दीन, एनएसयूआई के अध्यक्ष वरुण चौधरी और अन्य नेता भी मौजूद थे।

सचिन पायलट ने क्या कहा?

इसके साथ ही पायलट ने कहा कि 5 तारीख को दिल्ली में नई सरकार बनेगी। कांग्रेस पूरी मेहनत से चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा कि जब भी दिल्ली में कांग्रेस की सरकार रही है, तब यहां अच्छा विकास हुआ है। पायलट ने आरोप लगाया कि पिछले कुछ सालों में दिल्ली की सरकार ने सिर्फ कीचड़ उछालने का काम किया है। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के सांसद लोगों के लिए कोई काम नहीं कर पाए। कांग्रेस के शासनकाल में दिल्ली देश के सभी मेट्रो शहरों से ज्यादा विकसित थी।

युवाओं के लिए नई पहल

वहीं दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि कांग्रेस युवाओं को रोजगार देने के लिए नई पहल कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कोशिश है कि राजमहल और शीश महल से हटकर युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बनाए जाएं। इसके पहले कांग्रेस ने ‘प्यारी दीदी योजना’ शुरू की थी, जिसके तहत युवाओं को 2500 रुपये प्रति माह और 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा दिया गया था।

आप और केजरीवाल पर हमला

देवेंद्र यादव ने आम आदमी पार्टी (AAP) और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि तिहाड़ जेल की दीवारों पर लिखा है, “फिर आएंगे केजरीवाल”। यादव ने आरोप लगाया कि केजरीवाल की सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है और इसका प्रमाण यह है कि पूरी कैबिनेट जेल जा चुकी है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली को भ्रष्टाचार का मॉडल दिया है, जबकि शीला दीक्षित के शासनकाल में दिल्ली को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाने की दिशा में काम हो रहा था।

Exit mobile version