चंडीगढ़: देश में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दी है। भारत में बढ़ रहे कोरोना के मामले के बीच पंजाब में भी इसके आंकड़े बढ़ने लगे है। वहीं चंडीगढ़ के पंजाब यूनिवर्सिटी में भी कोरोना का मामला सामने आने की खबर मिली है। जानकारी के अनुसार अकादमिक असाइनमेंट के लिए अमेरिका गया छात्र जब भारत लौटा तो टेस्टिंग के दौरान करोना पॉजिटिव पाया गया। छात्र के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद पीयू के गेस्ट हाउस में छात्र को क्वारंटाइन कर दिया गया। छात्र के सैंपल से पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कहीं यह B.7 वेरिएंट्स से पॉजिटिव तो नहीं हुआ क्योंकि इस वक्त बी.7 वेरिएंट ने चीन और यूएस में तबाही मचाई हुई है।
Download करें दैनिक सवेरा Mobile App
For Android- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dainik.dainiksavera.dainiksavear
For Apple- https://apps.apple.com/in/app/dainik-savera-times/id1602225823