लोगों की लापरवाही के कारण फैल रहा Dengue, सामने आया 44 नए मामले

मोहाली : पंजाब के मोहाली जिले में डेंगू के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। मोहाली में डेंगू का कहर जारी है। पूरे जिले में 200 से ज्यादा लोग डेंगू से पीड़ित हैं, जिनमें बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। मिली जानकारी के मुताबिक पिछले पांच दिन में 44 नए मरीज सामने आए.

मोहाली : पंजाब के मोहाली जिले में डेंगू के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। मोहाली में डेंगू का कहर जारी है। पूरे जिले में 200 से ज्यादा लोग डेंगू से पीड़ित हैं, जिनमें बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। मिली जानकारी के मुताबिक पिछले पांच दिन में 44 नए मरीज सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की सर्वे टीम के मुताबिक लोगों की लापरवाही के कारण डेंगू फैल रहा है।

बलौंगी, जुझार नगर, जगतपुरा, अंब साहिब कॉलोनी आदि इलाकों में डेंगू के लार्वा पनप रहे हैं। इन इलाकों में लोगों को ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है। इस साल कुल मामलों की संख्या बढ़कर 194 हो गई है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सक्रिय है और हर इलाके में डेंगू की लगातार जांच (मोहाली डेंगू केस) कर रहा है। फेज 6 डॉ. पुनीत ने बढ़ते मामलों पर चिंता जताई और लोगों से जांच कराने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न टीमें शहरी और ग्रामीण इलाकों में घर-घर जाकर सर्वे कर रही हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 800 से अधिक घरों व अन्य स्थानों से डेंगू का लार्वा (मोहाली डेंगू केस) मिला है। साथ ही कहा है कि घरों व आस-पास साफ-सफाई रखें, कहीं भी पानी जमा न होने दें। अब तक 200 से अधिक लोग डेंगू (मोहाली डेंगू केस) से पीड़ित हैं। पिछले पांच दिनों में 44 मामले सामने आए हैं और आज डेंगू के 6 और नए मामले सामने आए हैं। पीड़ितों में बुजुर्ग, महिलाएं व बच्चे शामिल हैं। सरकारी अस्पताल मोहाली में भी डेंगू के कुछ मरीज भर्ती हैं।

- विज्ञापन -

Latest News