नई दिल्ली: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट आज पेश किया जा रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा यह बजट ऐसे समय में पेश किया जा रहा है जब दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की रफ्तार धीमी हो गई है। ऐसे में दुनियाभर की नजर मोदी सरकार के बजट पर है। वहीं, दूसरी ओर संसद में सरकार द्वारा जो आर्थिक सर्वे पेश किया गया, उसमें भी विकास दर 6-6.8% रहने की उम्मीद जताई जा रही है।