नेशनल डेस्क: भारत के विदेश मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर को लेकर पाकिस्तान के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देने और प्रायोजित करने का मुख्य कारण है। उन्होंने यह भी कहा कि यह क्षेत्र शांति और सुरक्षा के लिए एक बड़ी बाधा बन चुका है।
भारत की चेतावनी- PoK को खाली कर दें
भारत ने पाकिस्तान को यह भी चेतावनी दी कि वह झूठ फैलाने के बजाय अपने अवैध कब्जे वाले भारतीय क्षेत्र, यानी पाकिस्तान द्वारा कब्जाए गए कश्मीर (PoK), को खाली कर दे। भारत ने जोर दिया कि पाकिस्तान को यह समझना चाहिए कि जम्मू-कश्मीर का असली मुद्दा पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद है।
MEA Official Spokesperson Randhir Jaiswal says, “We note that Pakistan has once again made some comments about the Indian Union Territory of Jammu and Kashmir. The world knows that the real issue is Pakistan’s active promotion and sponsorship of cross-border terrorism. In fact… pic.twitter.com/bGNLFf26E6
— ANI (@ANI) March 18, 2025
प्रधानमंत्री के बयान से बौखलाया पाकिस्तान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 मार्च 2025 को प्रसिद्ध पॉडकास्टर और एआई रिसर्चर लेक्स फ्रिडमैन से बातचीत में पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर घेरते हुए कहा था कि पाकिस्तान आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहा है। इसके बाद पाकिस्तान बौखलाया और जम्मू-कश्मीर के बारे में विवादित बयान देने लगा।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने 17 मार्च 2025 को प्रधानमंत्री मोदी के बयान को एकतरफा बताया और जम्मू-कश्मीर को एक विवादित क्षेत्र करार दिया। पाकिस्तान ने यह भी कहा कि यह विवाद सात दशकों से अनसुलझे है, और भारत ने पाकिस्तान और कश्मीरी लोगों को संयुक्त राष्ट्र के द्वारा किए गए आश्वासनों के बावजूद इसे हल नहीं किया।
हमने शांति का हाथ बढ़ाया, PAK ने नाकाम किया
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पॉडकास्ट में कहा था कि भारत ने हमेशा शांति की ओर कदम बढ़ाए हैं, लेकिन पाकिस्तान ने हर बार उसे नाकाम किया है। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान में लोग भी शांति चाहते हैं, क्योंकि वे भी संघर्ष, अशांति और आतंकवाद के माहौल से थक चुके हैं।