नेशनल डेस्क : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जांच एजेंसी के द्वारा घर और ऑफिस पर छापेमारी के बाद से फरार आरोपी और मध्य प्रदेश के परिवहन विभाग के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा ने आज सोमवार को सरेंडर कर दिया है। बता दें प्रमुख ऐजेंसियों के द्वारा छापेमारी के दौरान उसके घर और ऑफिस से ढाई क्विंटल से ज्यादा चांदी मिली। इसके साथ ही एक से 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपए नकद मिले थे। वहीं छापेमारी के बाद स सौरभ शर्मा अपनी पत्नी के साथ फरार चल रहा था। आइए जानते है इस पूरी खबर को विस्तार से…
रेड में बरामद हुआ था करोड़ों का माल
दरअसल, 17 दिसंबर को सौरभ शर्मा के घर और ऑफिस पर लोकायुक्त पुलिस ने छापेमारी की थी। इस दौरान उनके ठिकानों से क्लोजर करोड़ों रुपए का नगदी, चांदी, और सोने के बिस्किट बरामद हुए थे। साथ ही, 54 किलो सोना और 10 करोड़ रुपए की नकदी सुनसान जंगल से भी बरामद की गई थी।
छापेमारी के बाद फरार थे सौरभ शर्मा
लोकायुक्त की छापेमारी के बाद से सौरभ शर्मा फरार चल रहे थे। आयकर विभाग (IT), प्रवर्तन निदेशालय (ED) और मध्य प्रदेश लोकायुक्त ने उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की थी।
कोर्ट में पेश होने के बाद सरेंडर का आवेदन
आरोपी सौरभ शर्मा सोमवार को कोर्ट में पेश हुए और वहां उन्होंने सरेंडर करने का आवेदन दिया। इसके बाद, उन्होंने कोर्ट के सामने अपना सरेंडर कर दिया। सौरभ शर्मा का सरेंडर होने से यह मामला अब और गहराई से जांचे जाने की संभावना है। उनकी गिरफ्तारी के बाद मामले में और नए खुलासे हो सकते हैं।