विज्ञापन

Manisha Gulati को पद से हटाने का फैसला सरकार ने लिया वापिस

चंडीगढ़ : मनीषा गुलाटी को महिला आयोग की चेयरपर्सन से हटाने का फैसला सरकार ने वापिस ने लिया है। सरकार की तरफ से कोर्ट में पेश हुए वकील ने हाई कोर्ट के नोटिस पर कोर्ट में यह जवाब दाखिल किया है। वहीं सरकार द्वारा फैसला वापिस लेने के बाद मनीषा गुलाटी की प्रतिक्रिया सामने आई.

चंडीगढ़ : मनीषा गुलाटी को महिला आयोग की चेयरपर्सन से हटाने का फैसला सरकार ने वापिस ने लिया है। सरकार की तरफ से कोर्ट में पेश हुए वकील ने हाई कोर्ट के नोटिस पर कोर्ट में यह जवाब दाखिल किया है। वहीं सरकार द्वारा फैसला वापिस लेने के बाद मनीषा गुलाटी की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने अपने फसेबूक पर पोस्ट करते हुए सत्यमेव जयते लिखा है।

गौरतलब है कि मनीषा गुलाटी ने अपना कार्यकाल छह महीने पहले खत्म करने के पंजाब सरकार के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। इसके बाद पंजाब सरकार ने आज हाईकोर्ट को बताया कि पंजाब सरकार ने यह फैसला वापस ले लिया है।

मनीषा गुलाटी को मार्च 2018 में कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान पंजाब महिला आयोग की अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। फिर साल 2020 में उनका कार्यकाल तीन साल के लिए बढ़ा दिया गया।

Latest News