कर्नाटक : आज-कल सोशल मीडिया पर अनेकों ऐसी खबरे देखने को मिलती है, जिसे देख कर हम सब बेहद हैरान हो जाते है। हम यह सोचने को मजबूर हो जाते है कि क्या वास्तव में ऐसा भी कुछ हो सकता है क्या। आज कुछ इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे एक नर्स सात साल के बच्चे को उसके गाल पर टांके लगान के बजाय फेवीक्विक लगा देती है। वहीं बच्चे के माता-पिता ने इस घटने का वीडियो बना लिया है। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से…
बच्चे के चेहरे पर था गहरा घाव…
आपको बता दें कि कर्नाटक के एक सरकारी अस्पताल में सात साल के बच्चे, गुरुकिशन अन्नप्पा होसामनी, को इलाज के लिए लाया गया। बच्चे के चेहरे पर गहरा घाव था, जिस पर टांके लगाने की जरूरत थी। हालांकि, इलाज के दौरान अस्पताल की नर्स ने गलती से टांके की जगह घाव पर फेविकोल लगा दिया, जिससे बच्चे के गाल पर निशान पड़ गया।
नर्स ने की लापरवाही, वीडियो हुआ वायरल