हरियाणाः मुख्यमंत्री सैनी ने इस विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया, रोड शो में उमड़ा समर्थकों का हुजूम

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पांच अक्टूबर को होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को लाडवा विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके साथ उनकी पत्नी सुमन सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और कुरुक्षेत्र के सांसद नवीन जिंदल भी मौजूद रहे। नामांकन दाखिल करने से पहले सैनी ने.

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पांच अक्टूबर को होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को लाडवा विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके साथ उनकी पत्नी सुमन सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और कुरुक्षेत्र के सांसद नवीन जिंदल भी मौजूद रहे। नामांकन दाखिल करने से पहले सैनी ने लाडवा विधानसभा क्षेत्र में रोड शो किया, जहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) समर्थकों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। पार्टी नेताओं के साथ सैनी ने रोड शो के दौरान ट्रैक्टर भी चलाया।

 

पत्रकारों से बात करते हुए खट्टर ने कहा कि भाजपा हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाएगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘मतदाताओं ने तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने का मन बना लिया है।’’ सैनी ने कहा कि पार्टी पहले ही 67 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है और शेष 23 उम्मीदवारों की घोषणा मंगलवार को की जाएगी। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव में हार की ओर बढ़ रही है। इससे पहले एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने राज्य को नई दिशा दी है।

सैनी ने कहा कि उनकी सरकार ने लोगों के कल्याण के लिए कई निर्णय लिए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमने मिशन मोड में काम किया, जबकि पिछली कांग्रेस सरकार कमीशन मोड में काम करती थी।’’ हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए पांच अक्टूबर को मतदान होगा और आठ अक्टूबर को मतगणना होगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर है, नामांकन पत्रों की जांच 13 सितंबर को की जाएगी और 16 सितंबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे।

- विज्ञापन -

Latest News