विज्ञापन

भारी बारिश ने मचाई तबाही… पांच जिलों में स्कूल हुए बंद, पानी में डूबे रिहायशी इलाके

Heavy Rains Tamil Nadu : दक्षिण तमिलनाडु और निकटवर्ती कोमोरिन क्षेत्र पर बने चक्रवाती तूफान के प्रभाव के कारण मंगलवार रात से यहां दक्षिणी और डेल्टा जिलों में भारी बारिश हो रही है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि थूथुकुडी, तेनकासी, तिरुनेलवेली, तिरुवरुर और कराईकल जिलों (पुडुचेरी) में सभी स्कूल बंद कर दिए गए.

- विज्ञापन -

Heavy Rains Tamil Nadu : दक्षिण तमिलनाडु और निकटवर्ती कोमोरिन क्षेत्र पर बने चक्रवाती तूफान के प्रभाव के कारण मंगलवार रात से यहां दक्षिणी और डेल्टा जिलों में भारी बारिश हो रही है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि थूथुकुडी, तेनकासी, तिरुनेलवेली, तिरुवरुर और कराईकल जिलों (पुडुचेरी) में सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं, जबकि रामनाथपुरम जिले में स्कूलों और कॉलेजों में एक दिन की छुट्टी घोषित की गई है। विरुधुनगर जिला कलेक्टर ने स्थानीय स्थिति के आधार पर स्कूलों को बंद करने का फैसला करने के लिए प्रधानाध्यापकों को अधिकृत किया है।

थूथुकुडी के तिरुचेंदुर में कम से कम 30 रिहायशी इलाके बारिश के पानी में डूब गए हैं और प्रभावित इलाकों से पानी निकालने के प्रयास जारी हैं। रामनाथपुरम सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल बारिश के पानी से घिरा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, रामनाथपुरम जिले के मंडपम में उत्तरी मछली पकड़ने वाले बंदरगाह पर लंगर डाले हुए लगभग 15 मशीनीकृत मछली पकड़ने वाली नावें तेज हवाओं और ज्वार की लहरों के कारण क्षतिग्रस्त हो गईं।

राज्य में बुधवार सुबह 08:30 बजे तक तिरुनेलवेली जिले के नालुमुक्कू में अधिकतम 17 सेमी बारिश दर्ज की गई, इसके बाद ऊथु (तिरुनेलवेली) और कोडियाकराई (नागापट्टिनम जिला) में 15 सेंटीमीटर, कक्काची (तिरुनेलवेली) में 14 सेंटीमीटर, थिरुपोंडी (नागापट्टिनम) में 13 सेंटीमीटर, थिरुक्कुवलाई (नागापट्टिनम) में बारिश दर्ज की गई। ) 11 सेंटीमीटर, वेदारण्यम (नागपट्टिनम), मंजोलाई (तिरुनेलवेली और रामनाथपुरम 10 सेंटीमीटर प्रत्येक, थलाईग्नेयर (नागापट्टिनम) नौ सेंटीमीटर, वेलानकन्नी (नागापट्टिनम) और परमकुडी (रामनाथपुरम आठ सेंटीमीटर, वलिनोककम (रामनाथपुरम) सात सेंटीमीटर, तीर्थदानम (रामनाथपुरम), थूथुकुडी रेलवे स्टेशन, नंगुनेरी, कलक्कडु और मणिमुथर ( तिरुनेलवेली), तिरुचेंदूर और कयालपट्टिनम (थूथुकुडी) में छह सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गईं।

भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि 21 नवंबर के आसपास दक्षिणी अंडमान सागर और आसपास के क्षेत्रों में ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण बनने का अनुमान है, जिससे 23 नवंबर के आसपास दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। उसके बाद अगले दो दिनों में इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और दक्षिण-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक दबाव के क्षेत्र में तब्दील होने के आसार हैं।

Latest News