Horrible pictures of Israel and Palestine war
इंटरनेशनल डेस्क : इजरायल और फिलिस्तीन की जंग भारी विध्वंस लेकर आई है। हमास के आतंकियों ने इजराइल पर बड़ी मात्री में रॉकेट दागे हैं। हमास के हमले से अब तक 700 से ज्यादा इजराइली नागरिकों की मौत हो गई है, वहीं हजारों की संख्या में लोग घायल भी हुए हैं। इजराइली सेना हमास के हमले का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। इजराइली सेना के हमले से अब तक 450 से ज्यादा फिलिस्तिनियों की मौत हो चुकी है।
पढ़ें बड़ी खबरें : भूकंप के झटकों से दहला ये देश, मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 2400 के पार
इजराइल को मिला अमेरिका का साथ
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को आधिकारिक रूप से युद्ध का ऐलान करते हुए कहा कि हमास इस हरकत की ऐसी भारी कीमत चुकानी होगी जो उसने सोची भी न होगी। वहीं अमेरिका ने भी इजराइल को हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया है। वहीं हमास ने अमेरिका के इस फैसले पर ऐतराज जताया है।
पढ़ें बड़ी खबरें : Highway पर पलटी बस, 3 बच्चों समेत 16 की हुई मौत, 29 घायल
बता दें कि हमास के आतंकवादियों ने शनिवार तड़के इजराइल पर हमला किया था जिसमें अभी तक 1100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। नेपाल सरकार ने अपने देश के 10 छात्रों की मौत की पुष्टि की है। इसके अलावा एक यूक्रेनी महिला की भी मौत हो गई है। दूसरी तरफ इजराइल ने फिलिस्तीन के खिलाफ ऑपरेशन स्वोर्ड्स लॉन्च किया है। हमास के इस हमले में इजराइल के अलावा अन्य देशों के नागरिकों को भी नुकसान पहुंचा है।
पढ़ें बड़ी खबरें : Israel पर Hamas के हमले में इस देश के 10 लाेगाें की हुई मौत, सैकड़ों लोग अभी भी लापता