विज्ञापन

Human Metapneumovirus कोई खतरनाक वायरस नहीं, लेकिन सावधानी बरतना जरूरी : Dhani Ram Shandil

Human Metapneumovirus : भारत के अलग-अलग राज्यों में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) (Human Metapneumovirus) धीरे-धीरे अपने पैर पसार रहा है। देश के कई राज्यों में इस वायरस के मामले सामने आ चुके हैं। हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल (​​Dhani Ram Shandil) ने HMPV को लेकर लोगों से अपील की है कि वे चिंतित.

Human Metapneumovirus : भारत के अलग-अलग राज्यों में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) (Human Metapneumovirus) धीरे-धीरे अपने पैर पसार रहा है। देश के कई राज्यों में इस वायरस के मामले सामने आ चुके हैं। हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल (​​Dhani Ram Shandil) ने HMPV को लेकर लोगों से अपील की है कि वे चिंतित न हों। हालांकि, सावधानी रखना जरूरी है। धनीराम शांडिल (​​Dhani Ram Shandil) ने सोलन में पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (Human Metapneumovirus) कोई खतरनाक वायरस नहीं है। कोरोना वायरस खतरनाक था, लेकिन ये खतरनाक नहीं है। उन्होंने बताया कि इस वायरस के लक्षण जुकाम, खांसी, छींकना, बुखार आदि हैं। लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सावधानी बरतना जरूरी है। उन्होंने लोगों से कहा कि अपने पास सैनिटाइजर जरूर रखें।

धनीराम शांडिल (​​Dhani Ram Shandil) ने कहा कि ज्यादा भीड़ वाले इलाकों में जाने से बचें। यदि किसी को लक्षण महसूस हों तो स्वास्थ्य केंद्र जाकर जांच कराएं। साफ सफाई का अधिक ध्यान रखें। यह सामान्य वायरस है और यह बहुत पहले से है। यह वायरस 2001 से है, ये आता है चला जाता है। ये वायरस दुनिया में घुमता है। बच्चों, बुजुर्गों समेत सभी को सावधानी बरतना जरूरी है।

धनीराम शांडिल (​​Dhani Ram Shandil) ने कहा कि भारत में इस वायरस के कई मामले सामने आए हैं। सभी मरीज सुरक्षित हैं और किसी भी तरह की जनहानि अभी तक नहीं हुई है। इसलिए घबराने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बताया कि हमने एडवाइजरी भी जारी की है। उन्होंने यह भी कहा कि हम पूरी तरह से सतर्क हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, HMPV वायरस मुख्य रूप से पीड़ित व्यक्ति के श्वसन तंत्र को प्रभावित करता है।

इसके लक्षण कई मामलों में कोविड-19 के समान ही होते हैं। हालांकि, ये वायरस मुख्य रूप से शिशुओं और छोटे बच्चों को संक्रमित करता है। इस वायरस से संक्रमित मरीज में सबसे आम लक्षण खांसी है। इसके साथ हल्का बुखार, घरघराहट, नाक बहना या गले में खराश जैसे परेशानी भी हो सकती है। वायरस से संक्रमित होने के बाद कुछ मामलों में गंभीर लक्षण आ सकते हैं। सांस लेने में तकलीफ भी हो सकती है।

Latest News