IND vs AFG, 3rd T20I: डबल सुपरओवर में भारत ने अफगानिस्तान को 3-0 से किया क्लीन स्वीप, बिश्नोई बने मैच के हीरो

IND vs AFG, 3rd T20I, डबल सुपरओवर में भारत ने अफगानिस्तान को 3-0 से किया क्लीन स्वीप, बिश्नोई बने मैच के हीरो

IND vs AFG, 3rd T20I: आज भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा हा है। टीम इंडिया फिलहाल इस सीरीज में 2-0 से आगे है। दोनों मुकाबले भारतीय टीम ने छह-छह विकेट से जीते थे। यह जून में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले टीम इंडिया की आखिरी टी20 सीरीज है। ऐसे में रोहित शर्मा इस मैच को जीतकर तैयारियों को अमलीजामा पहनाने की कोशिश करेंगे। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। उन्होंने प्लेइंग 11 में तीन बदलाव किए हैं। संजू सैमसन, आवेश खान और कुलदीप यादव की टीम में वापसी हुई है। वहीं, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह नहीं खेल रहे हैं। अफगानिस्तान के प्लेइंग-11 में भी चार बदलाव हुए हैं। नवीन उल हक, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी और नूर प्लेइंग-11 से बाहर किए गए हैं।

सीरीज जीत चुकी भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में इस लय को बरकरार रखते हुए ‘क्लीन स्वीप’ के इरादे से उतरेगी और कप्तान रोहित शर्मा के फॉर्म में लौटने की भी उम्मीद कर रही होगी। कप्तान रोहित का बल्ला अभी तक नहीं चला है। पहले मैच में शुभमन गिल के साथ गलतफहमी होने पर वह रन आउट हो गए जबकि दूसरे मैच में फजलहक फारूकी की गेंद को भांप नहीं सके और पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए थे। रोहित के खराब फॉर्म से टीम प्रबंधन चिंतित नहीं होगा, लेकिन आखिरी मैच में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद जरूर होगी।

भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में अफगानिस्तान का सूपड़ा साफ कर दिया है। पहला और दूसरा टी20 छह-छह विकेट से जीतने के बाद टीम इंडिया ने तीसरे टी20 में डबल सुपर ओवर में अफगानिस्तान को हरा दिया। दोनों टीमें 20-20 ओवर के बाद 212-212 रन बना पाई थीं। इसके बाद पहले सुपर ओवर में दोनों टीमें 16-16 रन बना सकीं। फिर डबल सुपर ओवर में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 11 रन बनाए। फिर अफगानिस्तान की टीम ने तीन गेंद में ही दो विकेट गंवा दिए और इस तरह टीम इंडिया ने जीत हासिल की। रवि बिश्नोई दूसरे सुपर ओवर में गेंदबाजी के लिए आए और अफगानिस्तान की टीम उनके फिरकी में फंस गई। तीन गेंद में ही उन्होंने मोहम्मद नबी और रहमनुल्लाह गुरबाज के दो विकेट लिए। एक सुपर ओवर में किसी एक टीम के दो विकेट गिरने पर पारी वहीं समाप्त हो जाती है। 


दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, आवेश खान।

अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, शराफुद्दीन अशरफ, कैस अहमद, मोहम्मद सलीम सफी, फरीद अहमद मलिक।


IND 212/4 (20)

Match tied and Super Over tied (India won the 2nd Super Over)

AFG 212/6 (20)

PLAYER OF THE MATCH = Rohit Sharma
PLAYER OF THE SERIES = Shivam Dube

- विज्ञापन -

Latest News