विज्ञापन

IND vs AUS, 3rd Test: राहुल और जडेजा के बाद आकाश की साहसी पारी ने टीम इंडिया को फोलोऑन से बचाया

ब्रिसबेन: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टैस्ट मैच के चौथे दिन वर्षा बाधित मुकाबले में भारत ने केएल राहुल (84), रवींद्र जडेजा (77) और आकाश दीप (नाबाद 27) रन की साहसिक अर्धशतकीय पारियों की मदद से फोलोऑन को टालते हुए 9 विकेट पर 252 रन बना लिए.

ब्रिसबेन: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टैस्ट मैच के चौथे दिन वर्षा बाधित मुकाबले में भारत ने केएल राहुल (84), रवींद्र जडेजा (77) और आकाश दीप (नाबाद 27) रन की साहसिक अर्धशतकीय पारियों की मदद से फोलोऑन को टालते हुए 9 विकेट पर 252 रन बना लिए हैं। दिन का खेल समाप्त होने के समय जसप्रीत बुमराह (नाबाद 10) और आकाश दीप (नाबाद 27) क्रीज पर मौजूद हैं। भोजनकाल के बाद बारिश रुकने पर बल्लेबाजी करने उतरी रवींद्र जडेजा और नीतीश कुमार रैड्डी की जोड़ी ने 53 रन की महत्वपूर्ण साङोदारी की। 60वें ओवर में पैट कमिंस ने नीतीश कुमार रैड्डी (16) को बोल्ड कर साङोदारी को तोड़ा। इसके 5 रन बाद मिचेल स्टार्क ने मोहम्मद सिराज (01) को आऊट कर भारत को 8वां झटका दिया।

इस दौरान जडेजा एक छोर मजबूती से थामे रहे। जडेजा ने 82 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। यह उनके टैस्ट करियर का 22वां पचासा है। इसके बाद पैट कमिंस ने रवींद्र जडेजा को एम मार्श के हाथों कैच आऊट कराकर ऑस्ट्रेलिया को 9वीं सफलता दिलाई। जडेजा ने 123 गेंदों में 7 चौके और एक छक्का लगाते 77 रन की पारी खेली। इसके बाद आकाशदीप और जसप्रीत बुमराह ने महत्वपूर्ण 39 रन की साङोदारी करके भारत को फोलोऑन से बचाया। भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में बनाए गए 445 से 193 रन पीछे है। इससे पहले भारत ने आज 4 विकेट पर 51 रन से आगे खेलना शुरू किया। केएल राहुल ने टैस्ट करियर का 17वां अर्धशतक लगाया। राहुल ने 139 गेंद में 8 चौके लगाते हुए (84) रन बनाए।

AUS 445

IND 252/9 (74.5)

CRR: 3.37

Day 4: Stumps – India trail by 193 runs

Latest News