rocket
domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init
action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /var/www/dainiksaveratimescom/wp-includes/functions.php on line 6114अहमदाबाद: वीरवार सुबह की शुरुआत गुजरात वासियों के लिए उल्हास भरी हुई। यहां अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच शुरू होने से पहले अलग ही नज़ारा देखने को मिला। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच दुनिया के सबसे बड़े अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बेनीज पहुंचे। दोनों देशों के प्रधानमंत्री के सामने टॉस हुआ।
सबसे पहले एक नया प्रोटोकॉल शुरू किया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बेनीज ने दोनों टीमों के कप्तानों से क्रिकेट की टोपी लेकर आदान-प्रदान किया। फिर टॉस हुआ, जिसके बाद टीम ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। मैच शुरू होने से पहले दोनों देशों के राष्ट्रिय गान हुए।
Gujarat | Australian Prime Minister Anthony Albanese arrives at Narendra Modi Stadium in Ahmedabad, Prime Minister Modi welcomes him to the venue.
The two Prime Ministers will watch the final match of the #BorderGavaskarTrophy2023 that will begin shortly here. pic.twitter.com/0qfvfCa4ko
— ANI (@ANI) March 9, 2023
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (WK), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और उमेश यादव।
ऑस्ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, पीटर हैंड्सकम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, टॉड मर्फी और मैथ्यू कुहनेमन।