कोलंबोः एशिया कप-2023 में सुपर-4 स्टेज का आखिरी मैच भारत और बांग्लादेश के बीच कोलंबो में शुरू होने वाला है। टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ प्लेइंग-11 में पांच बदलाव किए हैं। विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और हार्दकि पांड्या को आराम दिया गया है। सूर्य कुमार यादव, तिलक वर्मा, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा टीम में आए हैं। तिलक वर्मा को उनका वनडे कैप मिला है। उन्हें रोहित शर्मा ने वनडे कैप पहनाया।
शाकिब अल हसन ने अपनी फिफ्टी भी पूरी कर ली है। 26 ओवरों के बाद बांग्लादेश का स्कोर चार विकेट पर 124 रन है। शाकिब 60 और तौफीक हृदोय 25 रन पर खेल रहे हैं।
शाकिब अल हसन 80 रन बनाकर आउट
शाकिब अल हसन 80 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें शार्दूल ठाकुर ने बोल्ड कर दिया। यह शाकिब का तीसरा विकेट है। उन्होंने अनामुल हक (4 रन) और तंजीद हसन तमीम (13 रन) को भी आउट किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने आठ विकेट खोकर 265 रन बनाए हैं। सबसे ज्यादा 80 रन का योगदान कप्तान शाकिब अल हसन ने दिया।
कप्तान रोहित खाता खोले बिना पवेलियन लौटे
भारत की शुरुआत बेहद खराब रही है। कप्तान रोहित शर्मा खाता खोले बिना पवेलियन लौट चुके हैं। तंजिम हसन ने उन्हें एनामुल हक के हाथों कैच कराया। अब शुभमन गिल के साथ तिलक वर्मा क्रीज पर हैं। दो ओवर के बाद भारत का स्कोर 13/1 है।
भारत का स्कोर पहुंचा 50 के पार
दो विकेट के नुकसान पर भारत का स्कोर 50 रन के पार जा पहुंचा है। शुभमन गिल और लोकेश राहुल ने भारतीय पारी को संभाला है। गिल अच्छी गति से रन बना रहे हैं, जबकि राहुल संभलकर खेल रहे हैं।
End of powerplay ✅
Shubman Gill & KL Rahul in the middle as #TeamIndia move to 42/2 after 10 overs ????
Follow the match ▶️ https://t.co/OHhiRDZM6W #AsiaCup2023 | #INDvBAN pic.twitter.com/U2SzXc79z5
— BCCI (@BCCI) September 15, 2023