जोहान्सबर्ग। अर्शदीप सिंह और आवेश खान की गेंदबाजी के आगे साउथ अफ्रीका 116 रन पर ही ऑलआउट हो गया। पहले वनडे में अर्शदीप ने 5 और आवेश ने 4 विकेट लिए। वहीं, भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 27.3 ओवर में 116 पर समेट दिया है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। ये खेल दोनों टीमों के बीच पहला वनडे जोहान्सबर्ग में खेला जा रहा है। वहींं, भारतीय टीम को 117 रनों का दक्षिण अफ्रीका ने टारगेट दिया है।
Innings Break!
Sensational bowling performance from #TeamIndia!
![]()
South Africa bowled out for 116.
wickets for @arshdeepsin
wickets for @Avesh_6
wicket for @imkuldeep18
Over to our batters now
![]()
Scorecard
https://t.co/tHxu0nUwwH #SAvIND pic.twitter.com/absNPG78rn
— BCCI (@BCCI) December 17, 2023