नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने दक्षिण अफ्रीका में होने वाली त्रिकोणीय श्रृंखला के साथ-साथ आगामी ICC महिला टी20 विश्व कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया। बीसीसीआई ने घोषणा करते हुए कहा कि फरवरी में होने वाले महिला टी20 विश्व कप में हरमनप्रीत कौर टीम इंडिया की कमान संभालेंगी, जबकि स्मृति मंधाना उप कप्तान होंगी। अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने 15 सदस्यीय एक मजबूत टीम चुनी है। टीम इंडिया आईसीसी महिला टी 20 विश्व कप 2023 में 12 फरवरी को केप टाउन में पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करेगी।
भारतीय टीम का ऐलान
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विवेककीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर) जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्रकार, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे।
Download करें दैनिक सवेरा Mobile App
For Android- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dainik.dainiksavera.dainiksavear
For Apple- https://apps.apple.com/in/app/dainik-savera-times/id1602225823