India’s Got Latent Controversy : शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद में राखी सावंत फंसती नजर आ रही हैं। वहीं, महाराष्ट्र साइबर सेल ने बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत को समन भेजा है। यह समन उन्हें स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के विवादित मामले में भेजा गया है। राखी को 27 फरवरी को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है।
क्यों भेजा गया समन?
राखी सावंत शो के एक एपिसोड में पैनलिस्ट के रूप में नजर आई थीं, जिसमें उनके साथ आशीष सोलंकी, महीप सिंह, यशराज और बलराज घई भी मौजूद थे। राखी ने इस शो में कहा था कि उन्हें वहां आने के लिए पैसे दिए गए थे। इस बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया और साइबर सेल ने उन्हें समन भेज दिया।
राखी सावंत का वीडियो आया सामने
समन मिलने के बाद राखी सावंत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी। वीडियो में राखी ने कहा, “मुझे पैसे देकर इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था और मैंने इंटरव्यू दिया। इसमें कोई गलत बात नहीं है। समन भेजने का कोई मतलब नहीं है। अगर कुछ पूछना है तो वीडियो कॉल कर लो, मैं जवाब देने के लिए तैयार हूं। मैंने किसी को गाली नहीं दी।”
View this post on Instagram
रेप केस पर ध्यान देने की अपील
राखी ने आगे कहा, “जो रेप केस पेंडिंग हैं, उन पर ध्यान दो। मेरे पास साइबर सेल को देने के लिए एक भी रुपया नहीं है। मैं एक आर्टिस्ट हूं और मैंने कुछ गलत नहीं किया।”
राखी ने खुद को बताया भिखारन
वीडियो में राखी ने अपने आर्थिक हालात पर भी बात की। उन्होंने कहा, “मैं तो फुकरी (गरीब) हूं, मैं तो भिखारन हूं। मेरे पास तो एक रुपया भी नहीं है जो आपको दे सकूं। मैं तो दुबई में रहती हूं। मुझे बुलाकर क्या करोगे? कोई फायदा नहीं है। प्लीज असली अपराधियों को सजा दो। मैंने कोई गुनाह नहीं किया। मैं तो व्हाइट कॉलर हूं।”
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
राखी सावंत का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और इस पर लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोग राखी का समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ उनके बयान पर सवाल उठा रहे हैं। अब देखना होगा कि 27 फरवरी को राखी साइबर सेल के सामने पेश होती हैं या नहीं।