आईपीएल के 55वें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स के सामने दिल्ली कैपिटल्स की चुनौती है। दोनों टीमें एमए चिदंबरम स्टेडियम में आमने-सामने हैं। चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। चेन्नई 11 मैच में 13 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं, दिल्ली के 10 मुकाबलों में आठ अंक हैं। दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर चेन्नई के कप्तान धोनी के इस फैसले से खुश नजर आए। उनकी टीम ने पिछले मैच में रन चेज करते हुए ही जीत हासिल की थी। चेन्नई और दिल्ली के बीच होने वाला मुकाबला रोमांचक हो सकता है. दिल्ली पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर है. लेकिन उसने पिछले दो मैचों में लगातार जीत दर्ज की है। वहीं चेन्नई दूसरे नंबर पर है। वह काफी मजबूत स्थिति में है। धोनी और वॉर्नर की टीम के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।
चेन्नई के खिलाड़ी फॉर्म में है. उसने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से हराया था। इससे पहले उसे राजस्थान और पंजाब ने हराया था. धोनी की टीम अब दिल्ली को भी हराकर जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी। बेन स्टोक्स की फिटनेस को लेकर अपडेट मिला है. वे सलेक्शन के लिए उपलब्ध हैं। लेकिन यह देखना होगा कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है या नहीं. अगर चेन्नई के इस सीजन के ओवर ऑल परफॉर्मेंस को देखें तो वह अच्छा रहा है। उसने 11 में से 6 मैच जीते हैं. जबकि 4 मुकाबलों में हार का सामना किया है।
दिल्ली कैपिटल्स पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर है। उसने इस सीजन में 10 मैच खेले हैं और इस दौरान 4 में जीत दर्ज की है. दिल्ली को 6 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। इस सीजन में दिल्ली और चेन्नई की टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी. दिल्ली के लिए इस सीजन मे कप्तान डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 10 मुकाबलों में 330 रन बनाए हैं। हालांकि स्लो बैटिंग की वजह से उन्हें आलोचना का भी सामना करना पड़ा है। दिल्ली ने पिछले दो मैचों में लगातार जीत दर्ज की है. इस मुकाबले में भी वॉर्नर जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेंगे।
गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में सातवीं जीत हासिल कर ली। उसने इस जीत के साथ ही प्लेऑफ के करीब खुद को पहुंचा दिया है। उसके 12 मैचों में अब 15 अंक हो गए। दूसरी ओर, दिल्ली कैपिटल्स की 11 मैचों में यह सातवीं हार है। उसके आठ अंक ही हैं। दिल्ली का अगला मुकाबला 13 मई को पंजाब किंग्स से होगा। वहीं, चेन्नई की टीम 14 मई को कोलकाता के खिलाफ उतरेगी।
चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। चेन्नई ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 167 रन बनाए। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 140 रन ही बना सकी। चेन्नई के गेंदबाजों ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया। मथीश पथिराना ने तीन और दीपक चाहर ने दो विकेट लिए। रवींद्र जडेजा को एक सफलता मिली। चेन्नई के चार गेंदबाजों ने आठ से ज्यादा की इकोनॉमी रेट से रन नहीं दिए। सबने मिलकर दिल्ली के बल्लेबाजों को बांधे रखा। इसका फायदा टीम को हुआ और उसने जीत की हैट्रिक लगाई।
Delhi Capitals : डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, रिले रूसो, अक्षर पटेल, अमन खान, ललित यादव, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, खलील अहमद, इशांत शर्मा।
Chennai Super Kings : ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महीश तीक्षणा।