IPL 2023, CSK vs RR, 37th Match: चेन्नई को 32 रन से हराकर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंची राजस्थान रॉयल्स की टीम

आईपीएल 2023 के 37वें मैच में आज राजस्थान रॉयल्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से है। यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। राजस्थान की टीम को पिछले दो मैचों में हार मिली है, जबकि सीएसके की टीम शानदार फॉर्म में है। उसने पिछले तीन मैच जीते हैं। सीएसके की.

आईपीएल 2023 के 37वें मैच में आज राजस्थान रॉयल्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से है। यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। राजस्थान की टीम को पिछले दो मैचों में हार मिली है, जबकि सीएसके की टीम शानदार फॉर्म में है। उसने पिछले तीन मैच जीते हैं। सीएसके की टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है, जबकि राजस्थान की टीम तीसरे स्थान पर है।

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। यह राजस्थान का 200वां आईपीएल मैच है। टीम में एक बदलाव किया गया है। ट्रेंट बोल्ट यह मैच नहीं खेल रहे। उनकी जगह एडम जैम्पा को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है। टॉस के दौरान सैमसन से पूछा गया कि वह 200वें मैच पर कैसा महसूस कर रहे हैं। इस पर उन्होंने कहा कि वह स्टेडियम में फैंस को पिंक में देखना चाहता था, लेकिन हम जानते हैं कि कौन यहां हैं जिसकी वजह से यलो जर्सी में फैंस पहुंचे हैं।

आईपीएल 2023 के 37वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 00 रन से हरा दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 202 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल ने 43 गेंदों में 77 रन बनाए। जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 170 रन ही बना सकी। शिवम दुबे ने 33 गेंदों में 52 रन बनाए। वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ ने 29 गेंदों में 47 रन की पारी खेली। यह राजस्थान का आईपीएल में 200वां मैच था और उन्होंने जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में आईपीएल इतिहास में पहली बार 200+ का स्कोर बनाया। फिर बड़ी जीत भी हासिल की।

इस जीत के साथ राजस्थान की टीम आठ मैचों में पांच जीत और 10 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। उसने सिर्फ तीन मैच गंवाए हैं। वहीं, चेन्नई की टीम आठ मैचों में चार जीत और चार हार के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर लुढ़क गई है। दूसरे स्थान पर चेन्नई से बेहतर रन रेट और आठ अंक के साथ गुजरात टाइटंस है। चेन्नई को अगला मैच रविवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ चेपक में खेलना है। वहीं, राजस्थान को रविवार को ही मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े में खेलना है।


Rajasthan Royals: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, एडम जैम्पा, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।

Impact players: डोनवोन फरेरा, मुरुगन अश्विन, रियान पराग, केएम आसिफ, कुलदीप यादव।


Chennai Super Kings: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षणा।

Impact players: अंबाती रायुडू, ड्वेन प्रिटोरियस, सुभ्रांशु सेनापति, शेख रशीद, राजवर्धन हंगरगेकर।


RR 202/5 (20)  Rajasthan Royals won by 32 runs

CSK 170/6 (20)

PLAYER OF THE MATCH = Yashasvi Jaiswal

- विज्ञापन -

Latest News