IPL 2023, LSG vs SH, 10th Match: लखनऊ सुपर जाएंट्स की लगातार दूसरी जीत, सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट से हराया

आईपीएल 2023 के 10वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से है। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच यह टक्कर है। सनराइजर्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है। सुपर जाएंट्स को इस सीजन में दो मैचों में एक जीत और एक हार मिली है। वहीं, सनराइजर्स को.

आईपीएल 2023 के 10वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से है। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच यह टक्कर है। सनराइजर्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है। सुपर जाएंट्स को इस सीजन में दो मैचों में एक जीत और एक हार मिली है। वहीं, सनराइजर्स को पहली जीत की तलाश है। उसे पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार मिली थी। हैदराबाद के कप्तान एडिन मार्करम इस मुकाबले में खेलेंगे. वे इंटरनेशनल मैचों की वजह से शुरुआती मैच में नहीं खेल पाए थे।

हैदरबाद ने इस सीजन में अपना पहला मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला था. टीम को भुवनेश्वर कुमार की कप्तानी में 72 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन अब मार्करम की वापसी के साथ ही टीम का हौंसला बढ़ सकता है. टीम बदली हुई प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकती है. हैदराबाद मार्को जानेसन और हेनरिक क्लासेन को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है. ये दोनों खिलाड़ी भी सलेक्शन के लिए उपलब्ध हैं. टीम ओपनिंग स्लॉट में संभवत: कोई बदलाव नहीं करेगी. अभिषेक शर्मा और मयंक अग्रवाल पारी की शुरुआत कर सकते हैं। केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम लखनऊ की टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत रही थी. उसने अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 50 रनों से हराया था. हालांकि इसके बाद उसे दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा. लखनऊ को चेन्नई सुपर किंग्स ने 12 रनों से मात दी थी।

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उनका निर्णय गलत साबित हुआ। हैदराबाद की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 121 रन ही बना सकी। जवाब में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 16 ओवर में पांच विकेट पर 127 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।

लखनऊ के लिए कप्तान केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 35 और क्रुणाल पांड्या ने 34 रन बनाए। मैच का समापन निकोलस पूरन ने छक्के के साथ किया। उन्होंने 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर नटराजन को छक्का मारा। वह छह गेंद पर 11 रन बनाकर नाबाद रहे। मार्कस स्टोइनिस ने 13 गेंद पर नाबाद 10 रन बनाए। हैदराबाद के लिए आदिल रशीद ने सर्वाधिक दो विकेट लिए। भुवनेश्वर कुमार, फजहलहक फारूकी और उमरान मलिक को एक-एक सफलता मिली।


सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग-11: अनमोलप्रीत सिंह (विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), अब्दुल समद, हैरी ब्रूक, आदिल राशिद, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन.

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग-11: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई, जयदेव उनादकट, रोमारियो शेफर्ड, अमित मिश्रा, यश ठाकुर.


SRH 121/8 (20)

LSG 127/5 (16) Lucknow Super Giants won by 5 wkts

Player of the Match = Krunal Pandya


- विज्ञापन -

Latest News