IPL 2023, MI vs PBKS, 31st Match: रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने मुंबई को 13 रन से दी मात, अर्शदीप ने आखिरी ओवर में तोड़े दो विकेट

आज आईपीएल 2023 के 31वें मैच में मुंबई इंडियंस का सामना पंजाब किंग्स से है। यह मुकाबला मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन शुरुआती दो मैच गंवाने के बाद मुंबई की टीम जीत की पटरी पर लौट चुकी है और पिछले लगातार तीन मुकाबले जीते हैं। वहीं, पंजाब की टीम.

आज आईपीएल 2023 के 31वें मैच में मुंबई इंडियंस का सामना पंजाब किंग्स से है। यह मुकाबला मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन शुरुआती दो मैच गंवाने के बाद मुंबई की टीम जीत की पटरी पर लौट चुकी है और पिछले लगातार तीन मुकाबले जीते हैं। वहीं, पंजाब की टीम शुरुआती दो मैच जीतने के बाद जीत की पटरी से उतर गई। अब तक कुल छह मैच पंजाब ने खेले हैं और तीन में जीत हासिल की है और तीन में टीम को हार मिली है। इस मुकाबले में पंजाब की कप्तानी सैम करन कर रहे हैं. मुंबई के कप्तान रोहित ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।

मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है. उसने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 14 रनों से हराया था. मुंबई की प्लेइंग इलेवन में संभवत: कोई बदलाव नहीं होगा. हालांकि अभी तक जोफ्रा आर्चर की फिटनेस को लेकर कोई भी अपडेट सामने नहीं आया है. मुंबई होम ग्राउंड पर मैच खेलेगी. लिहाजा इसका उसे फायदा मिल सकता है. मुंबई इस सीजन में पहली बार पंजाब किंग्स के खिलाफ मैदान में उतरेगी। पंजाब किंग्स पॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर है। उसने 3 मैच जीते हैं और 3 में हार का सामना किया है. उसे पिछले मैच में बैंगलोर ने 24 रनों से हराया था। हालांकि अब वह जीत हासिल कर टूर्नामेंट में वापसी करना चाहेगी. टीम प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है. पंजाब नाथन एलिस की जगह कगीसो रबाडा को मौका दे सकती है. अगर राहुल चाहर और हरप्रीत बरार की बात करें तो ये दोनों ही अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं।

आईपीएल 2023 के 31वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 13 रन से हरा दिया है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 214 रन बनाए। हरप्रीत सिंह भाटिया ने 28 गेंदों में 41 रन और कप्तान सैम करन ने 29 गेंदों पर 55 रन की पारी खेली। जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 201 रन ही बना सकी। कैमरन ग्रीन ने 43 गेंदों में 67 रन, सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों में 57 रन और कप्तान रोहित शर्मा ने 27 गेंदों में 44 रन की पारी खेली।


Mumbai Indians : रोहित शर्मा, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कैमरन ग्रीन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, अर्जुन तेंदुलकर, नेहल वढेरा, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉफ

Punjab Kings : अथर्व तायडे, प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, हरप्रीत सिंह भाटिया, सैम करन, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, नाथन एलिस/कगीसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर


PBKS 214/8 (20)  Punjab Kings won by 13 runs

MI 201/6 (20)

- विज्ञापन -

Latest News