विज्ञापन

IPL2023, PK vs KKR, 2nd Match: पंजाब किंग्स की IPL में बढ़िया शुरुवात, DLS नियमों के तहत KKR को सात रनों से मिली हार

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का दूसरा मैच पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला पंजाब के होम ग्राउंड मोहाली में खेला जा रहा है। दोनों टीमों के कप्तान नए हैं। पंजाब की कमान शिखर धवन और कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान नीतीश राणा संभाल रहे हैं। कोलकाता ने टॉस जीतकर.

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का दूसरा मैच पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला पंजाब के होम ग्राउंड मोहाली में खेला जा रहा है। दोनों टीमों के कप्तान नए हैं। पंजाब की कमान शिखर धवन और कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान नीतीश राणा संभाल रहे हैं। कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पंजाब किंग्स पिछले सीजन के प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी थी। उसने 14 मैच खेलते हुए 7 में जीत दर्ज की थी। जबकि 7 मैचों में हार का सामना किया था। इस सीजन में टीम की कप्तानी शिखर धवन को मिली है। धवन अनुभवी खिलाड़ी हैं। पंजाब ओपनिंग के लिए शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह मैदान पर उतर सकते हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स श्रेयस अय्यर के बिना मैदान पर उतरेगी. वे चोटिल हैं। उनकी गैरमौजूदगी में नीतीश राणा को कप्तानी सौंपी गई है। नीतीश प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. कोलकाता के लिए गुरबाज और मनदीप सिंह ओपनिंग के लिए आ सकते हैं। कप्तान नीतीश राणा तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए आ सकते हैं. टीम बॉलिंग के लिए उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती और टिम साउदी पर भरोसा दिखा सकती है। साउदी अनुभवी खिलाड़ी हैं. वहीं उमेश भी इसी क्रम में शामिल हैं।

पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2023 में अपने अभियान की शुरुआत जीत से की है। पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को डीएलएस नियम के तहत सात रनों से हरा दिया है। 192 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए जब कोलकाता ने 16 ओवर्स में सात विकेट पर 146 रन बनाए थे, तभी बारिश आ गई और खेल संभव नहीं हो पाया। उस वक्त कोलकाता की टीम सात रनों से पीछे थी। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आंद्रे रसेल ने 35 और वेंकटेश अय्यर ने 34 रनों की पारी खेली. वहीं नीतीश राणा ने 24 और रहमानुल्लाह गुरबाज ने 22 रन बनाए. पंजाब किंग्स की ओर से अर्शदीप सिंह ने 19 रन देकर तीन विकेट चटकाए। राहुल चाहर, नाथन एलिस, सिकंदर रजा और सैम कुरेन ने एक-एक विकेट लिए।

 


Kolkata Knight Riders: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), मनदीप सिंह, नीतीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउदी, अनुकुल रॉय, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।

Punjab Kings: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, सैम करन, सिकंदर रजा, नाथन एलिस, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।


PBKS 191/5 (20)   Punjab Kings won by 7 runs (DLS method)

KKR 146/7 (16)

Player of the match = Arshdeep Singh

Latest News