IPL 2023, RCB vs CSK, 24th Match: रोमांचक मुकाबले में चेन्नई ने बैंगलोर को आठ रन से हराया, डुप्लेसिस और मैक्सवेल की पारी गई बेकार

आज आईपीएल 2023 का सबसे बड़ा मुकाबला है. आपको बतादें की आज बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट के दो सुपरस्टार विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स आमने सामने होगी। आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। चेन्नई.

आज आईपीएल 2023 का सबसे बड़ा मुकाबला है. आपको बतादें की आज बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट के दो सुपरस्टार विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स आमने सामने होगी। आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। चेन्नई का सीजन में यह पांचवां मुकाबला है। अब तक उसे दो मैच में जीत और दो मुकाबलों में हार मिली है। वहीं, आरसीबी ने भी चार में से दो मैच जीते हैं। चेन्नई की टीम का बेहतर नेट रन रेट होने की वजह से वह इस समय प्वाइंट्स टेबल में बैंगलोर की टीम से एक स्थान ऊपर है।

इस सीजन आरसीबी के लिए विराट कोहली का बल्ला जमकर बोलता हुआ दिखाई दिया है, जिसमें उन्होंने अब तक 4 मैच में 3 बार अर्धशतकीय पारी खेली है। आरसीबी और चेन्नई के बीच में हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डाली जाए तो दोनों ही टीमों के बीच में अभी तक 30 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से आरसीबी की टीम को सिर्फ 10 मैचों में जीत हासिल हुई है जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने 19 मैचों में जीत हासिल की है। अगर प्लेइंग-11 की बात करे तो आरसीबी ने प्लेइंग-11 में एक भी बदलाव नहीं किया है। चेन्नई ने टीम में एक बदलाव किया। सिसांदा मगाला चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं। मथीशा पथिराना को धोनी ने टीम में शामिल किया है।

चेन्नई सुपरकिंग्स ने आरसीबी को रोमांचक मैच में आठ रन से हरा दिया है। यह उसकी सीजन में तीसरी जीत है। चेन्नई के अब पांच मैचों में छह अंक हो गए हैं। वहीं, आरसीबी की यह तीसरी हार है। उसके चार अंक ही हैं। आरसीबी को आखिरी ओवर में जीत के लिए 19 रन की आवश्यकता थी। सुयश प्रभुदेसाई और वनिंदु हसरंगा टीम को जीत नहीं दिला सके। प्रभुदेसाई ने एक छक्का लगाकर उम्मीद तो जगाई लेकिन वह हसरंगा के साथ मिलकर सिर्फ 10 रन ही जोड़ सके। अंतिम गेंद पर प्रभुदेसाई आउट भी हो गए।

आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। चेन्नई ने 20 ओवर में छह विकेट पर 226 रन बनाए। जवाब में आरसीबी की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 218 रन ही बना सकी। आरसीबी का अगला मुकाबला 20 अप्रैल को मोहाली में पंजाब किंग्स से होगा। वहीं, चेन्नई की टीम 21 अप्रैल को चेन्नई में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उतरेगी।


Royal Challengers Bangalore: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, वनिंदु हसरंगा, वेन पार्नेल, विजयकुमार व्यस्क, मोहम्मद सिराज।

Chennai Super Kings: डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महीश तीक्षणा।


CSK 226/6 (20) Chennai Super Kings won by 8 runs

RCB 218/8 (20)


- विज्ञापन -

Latest News