बसपा ने बदला फैसलाः जाैनपुर से धनंजय सिंह की पत्नी का कटा टिकट, श्याम सिंह यादव लड़ेंगे चुनाव

जाैनपुर। उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बीच बहुजन समाज पार्टी ने जाैनपुर सीट से उम्मीदवार बाहुबली नेता धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह का टिकट काट दिया है। उनकी जगह श्याम सिंह यादव अब जाैनपुर से बसपा के उम्मीदवार होंगे। सियासी उठापटक के बीच हॉट सीट बन चुकी जाैनपुर लोकसभा सीट पर तब हलचल.


जाैनपुर। उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बीच बहुजन समाज पार्टी ने जाैनपुर सीट से उम्मीदवार बाहुबली नेता धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह का टिकट काट दिया है। उनकी जगह श्याम सिंह यादव अब जाैनपुर से बसपा के उम्मीदवार होंगे। सियासी उठापटक के बीच हॉट सीट बन चुकी जाैनपुर लोकसभा सीट पर तब हलचल उफान पर पहुंच गई, जब श्रीकला के टिकट कटने की खबर आम हुई। यहां से श्रीकला का टिकट कटने की पुष्टि कोअर्डिनेटर ने कर दी है। बसपा के कोअर्डिनेटर घनश्याम सिंह खरवार ने बताया कि जाैनपुर से बसपा उम्मीदवार श्रीकला सिंह के पति धनंजय सिंह ने रात में हमारे कोअर्डिनेटर को फोन कर बताया कि उनकी पत्नी जाैनपुर से चुनाव नहीं लड़ेंगी। आप अपना उम्मीदवार खोज लें। सोमवार को नामांकन की अंतिम तिथि है।

यहां से भाजपा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह व सपा गठबंधन उम्मीदवार के रूप में बाबू सिंह कुशवाहा नामांकन कर चुके हैं। अब बसपा ने श्याम सिंह यादव को मैदान में उतारा है। वह 17वीं लोकसभा में जाैनपुर से सांसद हैं। वह बहुजन समाज पार्टी के सदस्य और लोकसभा में पार्टी के नेता हैं। जाैनपुर में छठे चरण में मतदान होना है।

- विज्ञापन -

Latest News