किसानों द्वारा खेतों में लगाई आग ने पनसप विभाग के गोदाम को भी लिया अपने चपेट में, लाखों का सामान जलकर राख

गुरदासपुरः (अवतार सिंह)। पंजाब सरकार लगातार किसानों से अपील कर रही है कि किसान अपने खेतों में आग न लगाएं, इससे कई बड़े हादसे होते हैं, लेकिन किसान खेतों में आग लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं गुरदासपुर पंडोरी रोड पर मामला सामने आया है कि किसानों द्वारा खेतों में लगाई गई आग पनसप.

गुरदासपुरः (अवतार सिंह)। पंजाब सरकार लगातार किसानों से अपील कर रही है कि किसान अपने खेतों में आग न लगाएं, इससे कई बड़े हादसे होते हैं, लेकिन किसान खेतों में आग लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं गुरदासपुर पंडोरी रोड पर मामला सामने आया है कि किसानों द्वारा खेतों में लगाई गई आग पनसप के गोदामों तक पहुंच गई, जिसके कारण पनसप के गोदामों के अंदर रखे लकड़ी और प्लास्टिक के क्रेटों में आग लग गई, जिसके बाद आग पूरी तरह से गोदाम के अंदर फैल गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया और भंडारित अनाज को बचाया। उन्होंने बताया कि अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो लाखों रुपये का अनाज जल जाता।

मौके पर पहुंचे पीएनएस विभाग के इंस्पेक्टर राजन ने बताया कि यह हादसा खेतों में आग लगने के कारण हुआ है। उन्होंने कहा कि जिस किसान ने आग पर काबू नहीं पाया होता, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए सरकार को भारी नुकसान हुआ होगा और गोदाम के अंदर रखा सारा अनाज जलकर नष्ट हो जाता, सरकार का कुल कितना नुकसान हुआ है, इसकी रिपोर्ट तैयार की जायेगी

- विज्ञापन -

Latest News