IPL 2023, RCB vs KKR, 36th Match: कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 21 रनों से हराया, बेकार गई कोहली की अर्धशतकीय पारी

आईपीएल 2023 का 36वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बिच है। यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में है। बैंगलोर की टीम पिछले दोनों मैच जीत चुकी है, जबकि कोलकाता को पिछले चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में नीतीश राणा की टीम बाउंस बैक करना.

आईपीएल 2023 का 36वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बिच है। यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में है। बैंगलोर की टीम पिछले दोनों मैच जीत चुकी है, जबकि कोलकाता को पिछले चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में नीतीश राणा की टीम बाउंस बैक करना चाहेगी, जबकि आरसीबी जीत के लय को बरकरार रखना चाहेगी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। टीम के नियमित कप्तान फाफ डुप्लेसिस आज भी इम्पैक्ट प्लेयर का रोल निभाएंगे और कोहली ही कप्तानी करते दिखेंगे। कोलकाता के कप्तान नीतीश राणा ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। कुलवंत खेजरोलिया की जगह वैभव अरोड़ा खेल रहे हैं।

बैंगलोर और कोलकाता की टीमें 31 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इनमें कोलकाता का पलड़ा भारी रहा है। केकेआर ने 17 मैच जीते हैं, जबकि बैंगलोर ने 14 मुकाबले जीते हैं। वहीं, बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों टीमें 11 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इनमें से कोलकाता ने सात और बैंगलोर ने चार मुकाबले जीते हैं। दोनों के बीच हुए पिछले पांच मैचों में केकेआर ने तीन और बैंगलोर ने दो मैच जीते हैं।

आईपीएल 2023 के 36वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को उसके घर पर 21 रनों से हरा दिया. लगातार चार हार के बाद केकेआर को जीत मिली है. इस सीज़न में नितीश राणा की टीम की यह तीसरी जीत है. दिलचस्प बात यह है कि केकेआर की दो जीत बैंगलोर के खिलाफ आई हैं। कोलकाता ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 5 विकेट पर 200 रन बनाए थे। 201 के लक्ष्य के जवाब में बैंगलोर की टीम 179 रन ही बना सकी. आरसीबी के लिए कोहली ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाएं. वहीं उनके खिलाड़ी केकेआर के स्पिनर्स के सामने बेबस दिखे. कोलकाता के लिए वरुण चक्रवर्ती ने तीन और युवा सुयश शर्मा ने दो विकेट चटकाए।


Royal Challengers Bangalore:- विराट कोहली (कप्तान), शाहबाज़ अहमद, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, वानिंदु हसरंगा, डेविड विली, विजयकुमार वैशाक, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज.

Kolkata Knight Riders:- एन जगदीसन (विकेटकीपर), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, डेविड विसे, वैभव अरोड़ा, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.


KKR 200/5 (20)    Kolkata Knight Riders won by 21 runs

RCB 179/8 (20)


 

 

- विज्ञापन -

Latest News