अंबाला में रोड ऐक्सिडेंट में घायल 6 स्टूडेंट और ऑटो चालक सहित 8 सवारी घायल, ऑटो में सवार हो जा रहे थे मुलाना,

अंबाला: हरियाणा के अंबाला में ऑटो में सवार 6 स्टूडेंट सहित ऑटो चालक और एक अन्य व्यक्ति को एक कार चालक ने टक्कर मार दी। कार की टक्कर से ऑटो में सावर सभी गंभीर  रूप से घायल हो गए है। घायलों को अंबाला कैंट के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस कार चालक की.

अंबाला: हरियाणा के अंबाला में ऑटो में सवार 6 स्टूडेंट सहित ऑटो चालक और एक अन्य व्यक्ति को एक कार चालक ने टक्कर मार दी। कार की टक्कर से ऑटो में सावर सभी गंभीर  रूप से घायल हो गए है। घायलों को अंबाला कैंट के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस कार चालक की तलाश कर रही है।

दरअसल, ऑटो में सवार 6 युवक मुलाना यूनिवर्सिटी में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे। युवकों  मुलाना से बिहार आपने घर जाने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचे। लेकिन ट्रेन लेट होने के कारण वापस मुलाना आने के लिए ऑटो में सवार हो गए।

ऑटो में सवार होकर सभी युवक मुलाना  वापस जा रहे थे तभी अचानक पीछे से एक पंजाब नंबर PB11CU 8300 की कार ने ऑटो में टक्कर मार दी। जिससे ऑटो चालक और एक अन्य सवारी सहित सभी युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा अंबाला जगाधरी हाईवे पर साहा कालपी के निकट हुआ। हादसे के बाद से कार चालक कार सहित फरार है।

जिसके बाद साहा थाना पुलिस को सूचित किया गया। ऑटो चालक की पहचान अंबाला सिटी जंडली निवासी विनोद के रूप में हुई है। मुलाना यूनिवर्सिटी में अध्यनरत विद्यार्थियों की पहचान 32 वर्षीय विक्की, 20 वर्षीय अभिषेक, 23 वर्षीय अभय, 22 वर्षीय आयुष, 21 वर्षीय पंकज और 19 वर्षीय अमन के रूप में हुई हैं। पुलिस आरोपी कार चालक की तलाश कर रही है।

- विज्ञापन -

Latest News