Italian Open Final में Jerry से Zverev का सामना, जानें कैसा रहा मैच

पांचवीं रैंकिंग वाले अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने चिली के अलेजांद्रो ताबिलो को 1 . 6, 7 . 6, 6 . 2 से हराकर इटालियन ओपन टेनिस के फाइनल में प्रवेश कर लिया ।

रोम: पांचवीं रैंकिंग वाले अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने चिली के अलेजांद्रो ताबिलो को 1 . 6, 7 . 6, 6 . 2 से हराकर इटालियन ओपन टेनिस के फाइनल में प्रवेश कर लिया । फाइनल में उनका सामना चिली के ही निकोलस जेरी से होगा जिन्होंने टॉमी पॉल को 6 . 3, 6 . 7, 6 . 3 से हराया।

रोम में ज्वेरेव का यह तीसरा फाइनल है । उन्होंने 2017 में नोवाक जोकोविच को हराकर पहला मास्टर्स सीरिज खिताब जीता था । इसके एक साल बाद वह रफेल नडाल से हार गए। महिला फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त इगा स्वियातेक का सामना दूसरी रैंकिंग वाली एरिना सबालेंका से होगा ।

- विज्ञापन -

Latest News