स्वाति मालीवाल केस: CM के PA बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट के मामले में बिभव कुमार को हिरासत में लिया गया है। इससे पहले दिल्ली पुलिस की एक टीम मुख्यमंत्री आवास पर पहुंची और वहां से बिभव कुमार.

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट के मामले में बिभव कुमार को हिरासत में लिया गया है। इससे पहले दिल्ली पुलिस की एक टीम मुख्यमंत्री आवास पर पहुंची और वहां से बिभव कुमार को हिरासत में लिया। स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया था कि विभव कुमार ने सीएम हाउस पर उनके साथ मारपीट की। कई थप्पड़ मारे, पेट में भी मुक्के मारे।

बिभव को राष्ट्रीय महिला आयोग ने आज पूछताछ के लिए बुलाया था
हिरासत में लिये जाने से पहले मालीवाल और विभव कुमार के बीच हुई कथित मारपीट मामले में एक और वीडियो सामने आया। इस वीडियो के मुताबिक, सीएम आवास में मौजूद सिक्योरिटी अधिकारी स्वाति मालीवाल का हाथ पकड़कर उन्हें बाहर निकालते हुए दिखाई दे रहे हैं। दो अलग-अलग कैमरों में रिकॉर्ड हुई तस्वीरों का एक वीडियो बनाकर आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों के सामने रखा है।

- विज्ञापन -

Latest News