IPL 2023, RCB vs MI, 5th Match: कोहली-डु प्लेसिस के सामने मुंबई हुआ ढेर, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आठ विकटों से जीता मुक़ाबला

आईपीएल के पांचवें मैच में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) से हो रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस सीजन में पहली बार भारत के दो दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्मा और विराट कोहली आमने-सामने हैं। आरसीबी.

आईपीएल के पांचवें मैच में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) से हो रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस सीजन में पहली बार भारत के दो दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्मा और विराट कोहली आमने-सामने हैं। आरसीबी ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। आरसीबी ने चार विदेशी खिलाड़ियों में फाफ डुप्लेसिस के अलावा ग्लेन मैक्सवेल, रीस टोप्ले और माइकल ब्रैसवेल को टीम में रखा है। वहीं, रोहित शर्मा ने जोफ्रा आर्चर, जेसन बेहरेनडॉर्फ, टिम डेविड और कैमरून ग्रीन को चुना है।

इस मैच में मुंबई की प्रतिष्ठा दांव पर होगी क्योंकि इस टीम ने पिछले आईपीएल सीजन यानी 2022 में सबसे आखिरी पायदान पर रहते हुए अपना अभियान खत्म किया था। मुंबई की कोशिश होगी कि वो जीत के साथ इस सीजन की शुरुआत करें, लेकिन अपने घरेलू मैदान पर फॉफ डुप्लेसिस इस टीम का ये सपना तोड़ने का दम रखते हैं। विराट कोहली द्वारा कप्तानी छोड़े जाने के बाद डुप्लेसिस ने आरसीबी की कप्तानी संभाली थी और पिछले सीजन में ये टीम प्लेऑफ तक पहुंची थी। आरसीबी ने एक बार भी आईपीएल खिताब नहीं जीता है ऐसे में ये टीम इस बार पूरा जोर लगाएगी।

आरसीबी ने आईपीएल के 16वें सीजन में जीत के साथ शुरुआत की है। उसने अपने पहले मैच मे मुंबई इंडियंस को आठ विकेट से हरा दिया। कप्तान फाफ डुप्लेसिस और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने टीम को जीत दिलाई। दोनों अनुभवी बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेली। आरसीबी ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में सात विकेट पर 171 रन बनाए। जवाब में आरसीबी की टीम ने 16.2 ओवर में दो विकेट पर 172 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, आकाश दीप, रीस टोप्ले, मोहम्मद सिराज।

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, कैमरून ग्रीन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, निहाल वधेरा, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जोफ्रा आर्चर, अरशद खान।


MI 171/7 (20)

RCB 172/2 (16.2)   Royal Challengers Bangalore won by 8 wkts

Player of the Match = Faf du Plessis


- विज्ञापन -

Latest News