IPL 2023, RR vs SRH, 52nd Match : सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को चार विकेट से हराया, संदीप शर्मा की नो बॉल पड़ी भारी

आईपीएल 2023 का 52वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच है। हैदराबाद की टीम इस मैच में जीत के साथ अपने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा रखना चाहेगी। वहीं, राजस्थान भी जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंचना चाहेगी। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले.

आईपीएल 2023 का 52वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच है। हैदराबाद की टीम इस मैच में जीत के साथ अपने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा रखना चाहेगी। वहीं, राजस्थान भी जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंचना चाहेगी। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। राजस्थान के लिए जो रूट यह मैच खेल रहे हैं। यह आईपीएल में उनका पहला मुकाबला होगा। वहीं, हैदराबाद की टीम भी दो बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है। हैरी ब्रूक की जगह ग्लेन फिलिप्स को मौका दिया गया है।

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अंक तालिका में आखिरी स्थान पर है। इस टीम को नौ में से सिर्फ तीन मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि छह में हार का सामना करना पड़ा है। हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से बाहर होने की कगार पर है। हालांकि, इस मैच में जीत हासिल कर यह टीम प्लेऑफ की रेस में बने रहना चाहेगी। हैदराबाद को अपने शुरुआती दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इसके बाद इस टीम ने लगातार दो मैच जीते। हालांकि, पिछले पांच में से चार मैचों में यह टीम हारी है। ऐसे में हैदराबाद भी लय हासिल कर यह मैच जीतना चाहेगी और जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी।

सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को चार विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने दो विकेट पर 214 रन का विशाल स्कोर बनाया था। इसके जवाब में हैदराबाद ने छह विकेट खोकर 217 रन बनाए और मैच चार विकेट से जीत लिया। अब्दुल समद ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। इससे पहले संदीप शर्मा ने उन्हें आउट कर दिया था, लेकिन यह नो बॉल निकली और समद ने फ्री हिट में छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी।

राजस्थान के लिए जोस बटलर ने 95 और संजू सैमसन ने 66 रन बनाए। वहीं, हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा ने 55 और राहुल त्रिपाठी ने 47 रन बनाए। अंत में ग्लेन फिलिप्स ने सात गेंद में 25 रन बनाकर अपनी टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया और समद ने सात गेंद में 17 रन बनाकर हैदराबाद को जीत दिलाई। इस जीत के साथ ही हैदराबाद की टीम प्लेऑफ में बनी हुई है। 10 मैच के बाद हैदराबाद के पास आठ अंक हैं।


Sunrisers Hyderabad: अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, मार्को यानसेन, विवरांत शर्मा, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन।

Rajasthan Royals : यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, मुरुगन अश्विन, संदीप शर्मा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल।


RR 214/2 (20)

SRH 217/6 (20)  Sunrisers Hyderabad won by 4 wkts

PLAYER OF THE MATCH = Glenn Phillips
- विज्ञापन -

Latest News