IPL 2023, SRH vs KKR, 47th Match: कोलकाता नाइटराइडर्स ने हैदराबाद को पांच रन से हराया, KKR के गेंदबाजों ने जिताई हारी हुई बाज़ी

आईपीएल 2023 के 47वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स से हो रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। कोलकाता के कप्तान नीतीश राणा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। कोलकाता अंक तालिका में आठवें और हैदराबाद नौवें पायदान.

आईपीएल 2023 के 47वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स से हो रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। कोलकाता के कप्तान नीतीश राणा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। कोलकाता अंक तालिका में आठवें और हैदराबाद नौवें पायदान पर है। दोनों टीमों के छह-छह अंक हैं। कोलकाता के कप्तान नीतीश राणा ने टीम में दो बदलाव किए हैं। डेविड विजे की जगह जेसन रॉय और एन जगदीशन की जगह वैभव अरोड़ा की वापसी हुई है। इससे पहले हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को नौ रन से हराया था। वहीं, कोलकाता की टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ मिली पिछली हार को भुलाकर इस मैच को जीतने की कोशिश करेगी।

कोलकाता के कप्तान नीतीश राणा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उनकी टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 171 रन बनाए। जवाब में सनराइजर्स की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 166 रन ही बना सकी। हैदराबाद और कोलकाता के बीच 2020 से यह आठवां मुकाबला था। कोलकाता ने छठी जीत हासिल की है। उसे दो मुकाबलों में ही हार का सामना करना पड़ा है। सनराइजर्स की टीम इस सीजन में पांचवीं बार रनचेज कर रही थी। उसे चौथी बार हार का सामना करना पड़ा। सनराइजर्स हैदराबाद को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ आखिरी ओवर में नौ रन बनाने थे। ऐसे में नीतीश राणा ने स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को गेंदबाजी के लिए बुलाया। उनके सामने विस्फोटक बल्लेबाज अब्दुल समद और भुवनेश्वर कुमार थे। वरुण ने शुरुआती दो गेंद पर दो रन दिए। तीसरी गेंद पर उन्होंने अब्दुल समद को अनुकूल रॉय के हाथों कैच कराया। समद के क्रीज पर मयंक मार्कंडे आए। वह चौथी गेंद पर रन नहीं बना पाए। पांचवीं गेंद पर उन्होंने एक रन लिया। स्ट्राइक भुवनेश्वर कुमार को मिली। उन्हें मैच जीतने के लिए छक्का लगाना था, लेकिन वरुण ने उन्हें एक रन भी नहीं बनाने दिया और टीम को जीत दिला दी।


Playing-11 of both the teams:-

Sunrisers Hyderabad : अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (कप्तान), हैरी ब्रूक, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडे, उमरान मलिक।

Kolkata Knight Riders : जेसन रॉय, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, सुयाश शर्मा।


KKR 171/9 (20)  Kolkata Knight Riders won by 5 runs

SRH 166/8 (20)

PLAYER OF THE MATCH = Varun Chakaravarthy

- विज्ञापन -

Latest News