अपने प्रमुख खिलाड़ियों के अनुपलब्ध होने से संतुलित टीम तैयार करने को लेकर जूझ रहा कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) कई स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर (आरसीबी) की टीम के खिलाफ वीरवार को यहां होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाने की कोशिश करेगा।
केकेआर ने अपने अभियान की शुरुआत पंजाब किंग्स के खिलाफ डकवर्थ लुईस पद्धति से सात रन की हार से की और इसके बाद उसे दो और झटके सहने पड़े। पहला बंगलादेश के स्टार आलराऊंडर शाकिब अल हसन पारिवारिक कारणों और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की प्रतिबद्धताओं के कारण टूर्नामैंट से हट गए जबकि इसके अगले दिन नियमित कप्तान और मुख्य बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पूरे आईपीएल से बाहर हो गए क्योंकि उन्हें पीठ की अपनी चोट का आप्रेशन करवाना है। केकेआर ने नितीश राणा को कार्यवाहक कप्तान नियुक्त किया था।
केकेआर ने जेसन रॉय को “2.8 करोड़ में टीम से जोड
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर की चोट और बंगलादेश के आल राऊंडर शाकिब अल हसन के हटने के बाद टीम को मजबूती देने के लिए इंगलैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय को शामिल किया है। रॉय हालांकि वीरवार को केकेआर के रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ घरेलू इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में नहीं खेल पाएंगे लेकिन वह 9 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ होने वाले टीम के अगले मैच के लिए चयन के लिए उपलब्ध होंगे। रॉय के अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज की जगह लेने की संभावना है जिन्होंने टीम के लिए पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में पारी का आगाज करते हुए 16 गेंद में 22 रन जुटाए थे।