IPL 2024, CSK vs RCB, 1st Match: चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL में जीत के साथ की शुरुआत, RCB को 6 विकटों से हराया

आईपीएल 2024 का 17वां सीजन आज से शुरु होने जा रहा है। पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच खेला जाएगा।

आईपीएल 2024 का 17वां सीजन आज से शुरु होने जा रहा है। पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला चेन्नई के गढ़ एम चिदंबरम स्टेडियम में होगा। आरसीबी ने सीएसके के खिला टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इस मुकाबले में चेन्नई ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई में खेलती नजर आ रही है जबकि आरसीबी का नेतृत्व फाफ डु प्लेसिस कर रहे हैं। सीएसके में चार विदेशी खिलाड़ी डेरिल मिचेल, रचिन रवींद्र, महेश तीक्षणा और मुस्तफिजुर रहमान हैं जबकि बेंगलुरु में चार विदेशी खिलाड़ी कप्तान फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, अल्जारी जोसेफ है। 

आईपीएल 2024 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को छह विकेट से हरा दिया। सीएसके ने इस टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया है। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट खोकर 173 रन बनाए। इसके जवाब में ऋतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व वाली टीम ने आठ गेंदों के शेष रहते हुए छह विकेट से यह मैच जीत लिया।

कप्तान ने दिलाई अच्छी शुरूआत:-
आरसीबी द्वारा दिए गए 174 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई ने दमदार शुरूआत की। ऋतुराज गायकवाड और रचिन रवींद्र के बीच पहले विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी हुई जिसे यश दयाल ने तोड़ा। कप्तान इस मैच में 15 रन बनाने में कामयाब हुए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए अजिंक्य रहाणे उतरे। दूसरे विकेट के लिए रहाणे और रचिन रवींद्र के बीच 33 रन की पार्टनरशिप हुई। न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 37 रन बनाने में कामयाब हुए। टीम को तीसरा झटका रहाणे के रूप में लगा जो 27 रन बना सके। वहीं, चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए डेरिल मिचेल दो छक्कों की मदद से 22 रन बनाने में कामयाब हुए।

सीएसके रिकॉर्ड नौवीं बार आईपीएल का ओपनिंग मुकाबला खेलने उतरेगी। वहीं, आरसीबी पांचवीं बार सीजन का पहला मैच खेलती नजर आएगी। घरेलू मैदान पर आरसीबी के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स का हमेशा से बोलबाला रहा है। इसकी गवाही दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबलों के आंकड़े दे रहे हैं। सीएसके और आरसीबी के बीच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में अब तक आठ मुकाबले खेले गए हैं। इनमें गत विजेता टीम ने सात मैचों में जीत दर्ज की है जबकि आरसीबी को सिर्फ एक मुकाबले में जीत मिली है। ऐसे में आगामी मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।

सीएसके और आरसीबी के बीच आईपीएल इतिहास में अब तक कुल 31 मैच खेले गए हैं जिसमें गत चैंपियन सीएसके ने 20 मैच जीते हैं, जबकि आरसीबी की टीम 10 मैच ही जीत सकी है। दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। इस तरह धोनी की टीम का पलड़ा आरसीबी की तुलना में भारी नजर आ रहा है। हालांकि टी20 क्रिकेट में एक गेंद से पासा पलट जाता है, इसलिए इस प्रारूप में यह कहना कठिन होता है कि कौन सी टीम मुकाबले को जीत सकती है।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज। इंपैक्ट सब: यश दयाल

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, महेश तीक्षणा, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे।


RCB 173/6 (20)

CSK 176/4 (18.4) Chennai Super Kings won by 6 wkts

- विज्ञापन -

Latest News