IPL 2024, LSG vs RCB, 15th Match: RCB की लगातार दूसरी हार, लखनऊ ने कोहली की RCB को घर में हराया

आईपीएल 2024 के 17वें सीजन का पद्रहवां मुक़ाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच है।

IPL 2024, LSG vs RCB, 15th Match: आईपीएल 2024 के 17वें सीजन का पद्रहवां मुक़ाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों टीमें अब तक लीग में एक-एक मैच ही जीत पाई हैं। बेंगलुरु ने तीन में से एक और लखनऊ ने दो में एक मैच में जीत हासिल की है। इस मुकाबले की जीतकर दोनों ही टीमें अंक तालिका में अपनी स्थिति को मजबूत करने उतरी हैं। बेंगलुरु के कप्तान डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ की जगह तेज गेंदबाज रीस टॉप्ले को शामिल किया गया है। लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने भी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। मोहसिन खान की जगह यश ठाकुर को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है।

लखनऊ ने बेंगलुरु को हराया

लखनऊ सुपर जाएंट्स ने आईपीएल 2024 के 15वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 28 रन से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 181 रन बनाए थे। जवाब में बेंगलुरु की टीम 19.4 ओवर में 153 रन पर सिमट गई।

लखनऊ ने बनाए 181 रन:-

लखनऊ सुपर जाएंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने 182 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 181 रन बनाए। निकोलस पूरन ने 21 गेंद में एक चौका और पांच छक्के की मदद से 40 रन की पारी खेली। आखिरी पांच ओवर में लखनऊ ने दो विकेट गंवाकर 50 रन बटोरे। इसमें 19वें ओवर में 20 रन और 20वें ओवर में 13 रन शामिल है। पूरन के अलावा डिकॉक ने 81 रन की पारी खेली। बेंगलुरु की ओर से मैक्सवेल ने दो विकेट लिए।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, रीस टॉप्ली, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: सुयश प्रभुदेसाई, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, विजयकुमार विषाक, स्वप्निल सिंह।

लखनऊ सुपरजाएंट्सः केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आयुष बदोनी, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, नवीन उल हक, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, मयंक यादव।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: एम सिद्धार्थ, शमर जोसेफ, दीपक हुड्डा, अमित मिश्रा, कृष्णप्पा गौतम।

- विज्ञापन -

Latest News