शी चिनफिंग की सर्बिया यात्रा शुरू

स्थानीय समयानुसार 7 मई की रात चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग विशेष विमान से बेलग्रेड पहुंचे। वे सर्बियाई राष्ट्रपति एलेक्जेंडर वुसिक के निमंत्रण पर सर्बिया की राजकीय यात्रा कर रहे हैं। जब विशेष विमान सर्बियाई प्रादेशिक आकाश में दाखिल हुआ ,तो सर्बियाई वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने उड़ान भरकर उसे एस्कॉर्ट किया। सर्बिया के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर.

स्थानीय समयानुसार 7 मई की रात चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग विशेष विमान से बेलग्रेड पहुंचे। वे सर्बियाई राष्ट्रपति एलेक्जेंडर वुसिक के निमंत्रण पर सर्बिया की राजकीय यात्रा कर रहे हैं।

जब विशेष विमान सर्बियाई प्रादेशिक आकाश में दाखिल हुआ ,तो सर्बियाई वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने उड़ान भरकर उसे एस्कॉर्ट किया। सर्बिया के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर वुसिक दंपति ,पूर्व राष्ट्रपति टोमिस्लाव निकोलिक दंपति ,संसद की अध्यक्ष एना ब्रनाबिक और प्रधान मंत्री मिलोस वुसेविक ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया।

शी चिनफिंग ने बेलग्रेड निकोला टेस्ला हवाई अड्डे पर एक लिखित भाषण दिया। शी ने कहा कि चीन और सर्बिया की मजबूत परंपरागत मित्रता है। दोनों देशों के संबंध अंतरराष्ट्रीय परिस्थिति के बदलाव की परीक्षा पर खरे उतरे हैं और विभिन्न देशों के बीच संबंध की मिसाल हैं। वर्ष 2016 में दोनों देशों के बीच सर्वांगीण रणनीतिक साझेदारी की स्थापना के बाद द्विपक्षीय संबंधों का युगांतर विकास हुआ और ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल हुईं। चीन और सर्बिया एक दूसरे केंद्रीय हितों का समर्थन करते हैं और एक साथ अंतरराष्ट्रीय निष्पक्षता और न्याय की सुरक्षा करते हैं।

चीन-सर्बिया सहयोग समानता और पारस्परिक लाभ पर आधारित है और दोनों देशों के मूल हितों व दूरगामी हितों से मेल खाता है ,जिसने अपने-अपने विकास व पुनरोत्थान में मज़बूत शक्ति डाली है, दोनों देशों की जनता के लिए लाभ लाया है और मानवता के साझे भविष्य वाले समुदाय के निर्माण के लिए योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि इस यात्रा में भारी उपलब्धियां हासिल की जाएंगी और चीन-सर्बिया संबंधों के विकास का नया अध्याय जोड़ा जाएगा। हवाई अड्डे से होटल जाने के रास्ते पर लोगों ने शी चिनफिंग का जोशपूर्ण स्वागत किया।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

- विज्ञापन -

Latest News